लखनऊ : राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए जनपद, संस्थान और व्यवसाय चुनने की बाध्यता खत्म हो गई है. अभ्यर्थी विकल्प के तौर पर ऑनलाइन मौजूद सभी जनपद, संस्थान और व्यवसाय चुन सकेंगे. अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की खुली छूट होगी. नये संशोधन के तहत प्रवेश प्रक्रिया में यह बदलाव हुआ है. वहीं, काउंसलिंग की प्रक्रिया पहले की तरह सामान्य रहेगी.
31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी : आईटीआई में प्रवेश के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी. अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों के पास आवंटित सीट को फ्रीज अथवा फ्लोट करने की सुविधा मिलेगी. सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अनलिमिटेड विकल्प चुन सकेंगे. पहले की व्यवस्था में अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अधिकतम 3 जनपद, 6 संस्थान एवं 10 व्यवसायों का विकल्प चुन सकेंगे. वहीं, निजी आईटीआई में यह सीमा 3 जनपद के अधिकतम 25 संस्थानों तक सीमित थी. प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट तय होगी.
खाली सीटों पर मौका, बढ़ेंगे विकल्प : स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया में हुए संशोधन से अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने का भरपूर मौका मिला है. अभ्यर्थी अब अनलिमिटेड विकल्प चुन सकेंगे. सीटों का आवंटन ग्रुप की वरीयता सूची के क्रम में होगा. वरीयता के अनुसार, मेरिट एवं आरक्षण वर्ग के आधार पर सीट आवंटित होगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इससे पहले प्रथम चरण में खाली रह जाने वाली एवं प्रवेश न लेने से बची हुई सीटों को अगले ही चरण में शामिल कर लिया जाएगा. डायरेक्ट प्रवेश के लिए सीटें खाली नहीं छोड़ी जाएंगी. मसलन, पहले चरण में बची हुईं सभी सीटें अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी. अभ्यर्थी इन खाली सीटों के आधार पर अपनी सीट फ्रीज और फ्लोट कर सकेंगे.
चार चरण में होगी काउंसिलिंग : निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि पंजीकरण के बाद चयन प्रक्रिया 4 दिनों में पूरी होगी. अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होने के बाद 5 दिनों में प्रवेश लेना होगा. प्रवेश प्रक्रिया के लिए कुल चार चरण होंगे. तीसरे चरण में सीटों के आवंटन में केवल ऐसे अभ्यर्थियों पर विचार होगा, जिन्हें पहले और दूसरे चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई होगी और पहले चरण की तरह सीट आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में आईटीआई की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 8 सितंबर तक बढ़ाई गई