शिमला: बीजेपी ने हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर एक लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर हैट्रिक लगाई है. बीजेपी का हमीरपुर संसदीय किला एक बार कांग्रेस के लिए अभेद्य रहा है. बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने यहां से लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है. उन्होंने सतपाल रायजादा को 1 लाख 77 हजार से अधिक मतों से हराया. अनुराग ठाकुर को 5,88,745 वोट मिले. वहीं, सतपाल रायजादा को 4,11,439 मत मिले.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर पांचवी बार मैदान में थे. अब तक अनुराग ठाकुर अपराजेय रहे हैं. उन्होंने लगातार 5 बार कांग्रेस उम्मीदवारों को एकतरफा शिकस्त दी है. अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पदों पर रह चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने पहला 2008 में हमीरपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में पहली बार जीत हासिल की थी. हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर अजेय रहे हैं. 2019 में भी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राम लाल को ठाकुर को 3,99, 572 वोटों से हराया था.
2019 चुनाव के नतीजे
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर को 682692 वोट मिले थे । वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 283120 वोट हासिल हुए थे. 2014 में राजेंद्र राणा, 2009 में नरेंद्र ठाकुर को हराया था. इस सीट से प्रेम कुमार धूमल भी तीन बार लोकसभा पहुंच चुके हैं. 1996 में मेजर जनरल विक्रमजीत ने इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार जीत दिलाई थी. इसके बाद से बीजेपी का ही यहां डंका बजता आया है. 1998 के बाद से यहां सुरेश चंदेल तीन बार, प्रेम कुमार धूमल एक बार और अनुराग ठाकुर लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. 26 सालों से ये सीट बीजेपी के कब्जे में हैं.
क्रिकेट से मिली नई पहचान
वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा के मुताबिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर राजनीति में आने से पहले बहुत कम उम्र में क्रिकेट से जुड़ गए थे. हिमाचल के लिए रणजी मैच खेल चुके अनुराग ठाकुर एचपीसीए के अध्यक्ष रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने धर्मशाला में स्टेडियम बनाने का काम शुरू करवाया. उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था धर्मशाला में विश्व का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बनेगा. क्रिकेट से जुड़ने के बाद उन्हें नई पहचान मिली. राजनीति में आने से पहले ही वो हिमाचल में जाना पहचाना नाम हो चुके थे. एक क्रिकेटर की तरह ही उनका क्रेज पूरा प्रदेश में बन चुका था. इसी इमेज को उन्होंने खूब भुनाया. उन्होंने अपने पिता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की छात्रछाया से निकलकर अपनी खुद की अलग पहचान बनाई है.
वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा कहते हैं कि इसके अलावा सांसद रहते उन्होंने कई कल्याणकारी योजना शुरू की थी. मोबाईल सांसद वैन योजना, खेल महाकुंभ जैसे कार्यक्रम काफी सराहे गए. अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में बड़े सौम्य तरीके से लोगों से मुलाकात करते हैं. उनका ये सौम्य स्वभाव उन्हें लोगों में लोकप्रिय और अजेय बनाता है. इसका साथ ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा भी यहीं से आते हैं.
कांग्रेस की हार की वजह
वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री जैसे दिग्गज नेता है. कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पहले ही हार मानती हुई नजर आ रही थी. सीएम और डिप्टी सीएम ने भी प्रचार में उतना दम नहीं लगाया. दोनों विधानसभा उपचुनावों पर ही ध्यान केंद्रित करते नजर आए. दूसरा कांग्रेस के पास अनुराग ठाकुर जैसा दमदार चेहरा भी नहीं. सीएम और डिप्टी सीएम दो बड़े चेहरे हैं, लेकिन उनके पास केंद्र की राजनीति का अनुभव नहीं. मुख्यमंत्री सुक्खू अभी नए नए सीएम बने हैं.
गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा - himachal by poll results 2024