ETV Bharat / state

"कांग्रेस ने हार के डर से 3 सीटों पर टाले थे उपचुनाव, अब जनता पर डाल दिया बोझ" - Anurag Thakur Slam Sukhu govt

Anurag Thakur on Sukhu govt: हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को तीन सीटों हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में विधानसभा उपचुनाव हैं. इन दिनों तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. इसी के तहत रविवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में हमीरपुर में चुनाव प्रचार किया.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर, सांसद हमीरपुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 7:12 PM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा हिमाचल में तीनों सीटों पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे.

अनुराग ठाकुर, सांसद हमीरपुर (ETV Bharat)

कांग्रेस ने हार के डर से उस समय इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं करवाया और अब इस उपचुनाव का बोझ जनता पर डाल दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 18 माह में कोई भी काम ना करने का डर था. उन्होंने तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का ऐलान किया.

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को हमीरपुर उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है. इसी के तहत रविवार को अनुराग सिंह ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में बल्ह, मोंही, अणू, रोपा, नाल्टी और नाहलवीं में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया.

इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट की अपील की. इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत शर्मा व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

वहीं, टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा 140 करोड़ भारतीयों को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का तोहफा दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का 13 सालों का अंतराल काफी चुभ रहा था. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

वहीं, दिल्ली में सदन न चलने के सवाल पर अनुराग सिंह ठाकुर ने जमकर विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोला. सांसद ने कहा जनता ने उन्हें मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद में भेजा है लेकिन अपनी पुरानी आदतों की वजह से विपक्षी सांसद हो-हल्ला कर रहे हैं.

अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा अभी कांग्रेस ने मात्र 99 सीटों पर जीत हासिल की है और पूरे विपक्ष को भी एकत्रित कर लिया जाए तो उससे अधिक सीटें अकेले भाजपा के पास हैं. आखिरकार कांग्रेस में किस बात का अहंकार यह समझ से परे है. कांग्रेस को 10 साल बाद विपक्ष का नेता मिला है. ऐसे में कांग्रेस को चाहिए कि मुद्दों पर चर्चा करें ना कि मुद्दों को छोड़कर संसद से बाहर जाएं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत के बाद CM सुक्खू और अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल के बड़े नेताओं ने दी बधाई

हमीरपुर: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा हिमाचल में तीनों सीटों पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे.

अनुराग ठाकुर, सांसद हमीरपुर (ETV Bharat)

कांग्रेस ने हार के डर से उस समय इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं करवाया और अब इस उपचुनाव का बोझ जनता पर डाल दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 18 माह में कोई भी काम ना करने का डर था. उन्होंने तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का ऐलान किया.

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को हमीरपुर उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है. इसी के तहत रविवार को अनुराग सिंह ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में बल्ह, मोंही, अणू, रोपा, नाल्टी और नाहलवीं में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया.

इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट की अपील की. इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत शर्मा व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

वहीं, टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा 140 करोड़ भारतीयों को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का तोहफा दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का 13 सालों का अंतराल काफी चुभ रहा था. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

वहीं, दिल्ली में सदन न चलने के सवाल पर अनुराग सिंह ठाकुर ने जमकर विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोला. सांसद ने कहा जनता ने उन्हें मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद में भेजा है लेकिन अपनी पुरानी आदतों की वजह से विपक्षी सांसद हो-हल्ला कर रहे हैं.

अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा अभी कांग्रेस ने मात्र 99 सीटों पर जीत हासिल की है और पूरे विपक्ष को भी एकत्रित कर लिया जाए तो उससे अधिक सीटें अकेले भाजपा के पास हैं. आखिरकार कांग्रेस में किस बात का अहंकार यह समझ से परे है. कांग्रेस को 10 साल बाद विपक्ष का नेता मिला है. ऐसे में कांग्रेस को चाहिए कि मुद्दों पर चर्चा करें ना कि मुद्दों को छोड़कर संसद से बाहर जाएं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत के बाद CM सुक्खू और अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल के बड़े नेताओं ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.