अनूपपुर. अनूपपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक कार के ट्रेन से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है. कार बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रेन से टकराई, जिससे उसके परखच्चे उड़े गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच नीचे से क्षतिग्रस्त भी हो गए.
मौके पर कार ड्राइवर की मौत
ये हादसा बिलासपुर रेल लाइन में अनूपपुर जिले के जैतहरी स्टेशन के पास रात 12 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक MP-65-C-3984 रेलवे फाटक को तोड़ते हुए सीधे ट्रेन से जा टकराई. टक्कर लगते ही कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच छतिग्रस्त होने से ट्रेन 7 घंटे तक अनूपपुर जंक्शन पर खड़ी रही.
Read more - |
ट्रेन के 3 कोच बदलने पड़े, 7 घंटे हुई लेट
जानकारी मिलते ही अनूपपुर पुलिस व आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची और रेलवे ट्रैक छतिग्रस्त कार को किनारे किया. पुलिस व आरपीएफ अब इस घटना की जांच में जुटी हुई है. बिलासपुर रेलवे पीआरओ अंबिकेश साहू ने ईटीवी भारत से कहा, ' जैतहरी के पास स्विफ्ट डिजायर कार क्रॉसिंग तोड़कर हीराकुंड एक्सप्रेस से रेलवे क्रॉसिंग पर टकरा गई थी, जिससे तीन कोच में तकनीकी खराबी होने के कारण तीनों कोच को रीप्लेस कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन के अंदर किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है.'