बरेली: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने जिला उद्योग केंद्र में तैनात सहायक प्रबंधक को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन की टीम की गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि लोन की दूसरी किस्त दिलाने और सब्सिडी दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रितु सक्सेना ने बुटीक खोलने के लिए जिला उद्योग केंद्र से पांच लाख का लोन लिया था. इसकी पहली किस्त भी आ चुकी थी और दूसरी किस्त आना बाकी थी. रितु सक्सेना ने आरोप लगाया है कि जिला उद्योग केंद्र में तैनात सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव दूसरी किस्त दिलाने और सब्सिडी दिलाने में 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था. रिश्वत न देने पर रितु सक्सेना को बार-बार परेशान किया जा रहा था. उसी से परेशान होकर रितु ने मामले की शिकायत बरेली की एंटी करप्शन टीम से की. इसके बाद टीम ने अपने स्तर से पहले मामले की जांच कराई. जांच में रितु द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर 5 हजार रिश्वत लेते हुए सहायक प्रबंधक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े-डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को विजिलेंस ने पकड़ा, जमीन मुआवजे की रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे थे
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के क्षेत्राधिकार यशपाल सिंह ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रितु सक्सेना ने बुटीक खोलने के लिए 5 लाख रुपये का जिला उद्योग केंद्र से लोन लिया था. इसकी पहली किस्त आ चुकी थी और दूसरी किस्त आना बाकी थी. उसी किस्त और सब्सिडी दिलाने के एवेज में जिला उद्योग केंद्र में तैनात सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव 5 हजार की रिश्वत मांग कर रहा था. लेकिन, एंटी करप्शन टीम द्वारा उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ बरेली के कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.