ETV Bharat / state

उत्तराखंड और मुंबई के लिए ये ट्रेन अब रेगुलर चलेगी, यहां जानिये टाइम टेबल

रेलवे ने लालकुआं से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

लालकुआं से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन
लालकुआं से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (ETV Bharat Kota)

कोटा : रेलवे ने उत्तराखंड के लालकुआं से महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसका उद्घाटन फेरा 13 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं तक भेजा गया था. अब रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी करते हुए ट्रेन के रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी है, जिसके तहत ट्रेन 21 अक्टूबर लाल कुआं और 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन रेगुलर चलेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 22544 लाल कुआं बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट लाल कुआं से सोमवार सुबह 7:45 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके साथ ही अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी. देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी. वहीं, अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक मिलाकर 18 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड और मुंबई से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, नई ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस कोटा से होकर गुजरेगी

लाल कुआं से बांद्रा जाते समय यह रहेगा समय : यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी.

बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं जाते समय यह रहेगा समय : वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी जो बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंच जाएगी.

कोटा : रेलवे ने उत्तराखंड के लालकुआं से महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसका उद्घाटन फेरा 13 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं तक भेजा गया था. अब रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी करते हुए ट्रेन के रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी है, जिसके तहत ट्रेन 21 अक्टूबर लाल कुआं और 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन रेगुलर चलेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 22544 लाल कुआं बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट लाल कुआं से सोमवार सुबह 7:45 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके साथ ही अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी. देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी. वहीं, अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक मिलाकर 18 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड और मुंबई से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, नई ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस कोटा से होकर गुजरेगी

लाल कुआं से बांद्रा जाते समय यह रहेगा समय : यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी.

बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं जाते समय यह रहेगा समय : वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी जो बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.