कोटा. राजस्थान में नवगठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से गुरुवार को लेखानुदान बजट पेश किया. इसे प्रदेश की वित्त व डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पेश किया, जिसमें उन्होंने हाड़ौती संभाग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. एक ओर भाजपा ने इस बजट को विकासोन्मुख बताया तो कांग्रेस ने इसमें कई कमियां गिनाईं. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि हाड़ौती संभाग के लिए इसमें कोई विशेष घोषणाएं नहीं की गई हैं. ऐसे में हाड़ौती संभाग खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने कहा कि मथुराधीश जी मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी है. इसके विकसित होने से सभी सनातन प्रेमियों को फायदा होगा. साथ ही शहर के नगरीय ट्रांसपोर्ट को सुधार के लिए सिटी बसें भी बढ़ाई जाएंगी. इधर, कांग्रेस के पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना ने कहा कि बीते शासन में कोटा संभाग में काफी कुछ काम हुआ है, लेकिन इस बार कोई भी नई बड़ी घोषणा कोटा के लिए नहीं की गई है. अधिकांश घोषणाएं राजधानी और दूसरे शहरों के लिए हुई हैं.
इसे भी पढ़ें - धारीवाल के मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर दीया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राज्य में लागू होगी लाडली सुरक्षा योजना
जानें बजट में कोटा को क्या मिला
- प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रस्ताव सरकार ने दिया है. इसमें कोटा शहर को भी शामिल किया गया है. ऐसे में यहां भी इलेक्ट्रिक बस नगरीय परिवहन के लिए चलाई जाएंगी. करीब 40 बसें कोटा में बचेंगी.
- प्रदेश में 20 बड़े मंदिरों व आस्था केंद्रों को विकसित किया जाएगा. इनमें कोटा के बड़े मथुराधीश मंदिर को भी शामिल गया है. इन सभी मंदिरों के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
- प्रदेश के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 1000 करोड़ की लागत से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है. इसमें कोटा जिले की लाडपुरा और झालावाड़ जिले की डग विधानसभा को भी शामिल किया है.