ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व के लिए शुभ मुहूर्त का ऐलान आज, इस बार कितने चरणों में होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग आज लोकतंत्र के महापर्व के लिए शुभ मुहूर्त का ऐलान करने जा रहा है. दोपहार 3 बजे नई दिल्ली विज्ञान भवन में तारीखों का ऐलान किया जाएगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 9:21 AM IST

जयपुर. चुनाव आयोग आज देश के 'लोकतंत्र के महापर्व' की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. 3 बजे नई दिल्ली विज्ञान भवन में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, उसके साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राजस्थान की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की अभी प्रत्याशियों की एक-एक सूची जारी की गई है, माना जा रहा है चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अगले दो से तीन दिन में शेष उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 2 चरणों चुनाव करवाए गए थे.

बीजेपी ने 15 और कांग्रेस 10 उम्मीदवारों की घोषणा : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही निर्वाचन आयोग आज कर रहा हो, लेकिन देश की दोनों की प्रमुख पार्टियों ने अपनी चुनाव तैयारियां पहली पूरी कर ली है. बीजेपी की ओर से राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दिए, वहीं कांग्रेस ने भी अपने 10 उम्मीदवार जारी कर भाजपा को चुनौती दे दी है. अब यह माना जा रहा है लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दो से तीन दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस अपने शेष उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. अब जारी हुई सूची में कांग्रेस और बीजेपी कि सूची में 8 सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने के साथ आमने सामने का मुकाबला बन गया है. अब बाकी शेष सीटों के सियासी गणित पर सब की निगाहें टिकी हुई है.

पढ़ें: चुनाव आयोग तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा

किस राज्य में कितनी लोकसभा सीटें: लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटें है. महाराष्ट्र में 48, पश्चिम बंगाल में 42, बिहार में 40, तमिलनाडु में 39, मध्य प्रदेश में 29, कर्नाटक में 28, गुजरात में 26, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 25-25 लोकसभा सीटें है. वहीं, दिल्ली में 7, उत्तराखंड में 5 और हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा की सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर 7951 उम्मीदवारों में चुनाव लड़ा था. जिसमें से 720 महिला उम्मीदवार थीं.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ से अधिक मतदाता थे. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में पुरुष मतदाता 46.8 करोड़, महिला मतदाता 43.2 करोड़ और थर्ड जेंडर 38,325 थे , जिन्होंने चुनाव में अपना वोट दिया. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37.36% वोट मिले. जबकि एनडीए गठबंधन को 45% वोट यानी करीब 60.37 करोड़ वोट मिले. कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की और यूपीए ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा अन्य दलों और उनके गठबंधन ने 97 लोकसभा सीटें जीतीं थी.

जयपुर. चुनाव आयोग आज देश के 'लोकतंत्र के महापर्व' की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. 3 बजे नई दिल्ली विज्ञान भवन में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, उसके साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राजस्थान की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की अभी प्रत्याशियों की एक-एक सूची जारी की गई है, माना जा रहा है चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अगले दो से तीन दिन में शेष उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 2 चरणों चुनाव करवाए गए थे.

बीजेपी ने 15 और कांग्रेस 10 उम्मीदवारों की घोषणा : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही निर्वाचन आयोग आज कर रहा हो, लेकिन देश की दोनों की प्रमुख पार्टियों ने अपनी चुनाव तैयारियां पहली पूरी कर ली है. बीजेपी की ओर से राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दिए, वहीं कांग्रेस ने भी अपने 10 उम्मीदवार जारी कर भाजपा को चुनौती दे दी है. अब यह माना जा रहा है लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दो से तीन दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस अपने शेष उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. अब जारी हुई सूची में कांग्रेस और बीजेपी कि सूची में 8 सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने के साथ आमने सामने का मुकाबला बन गया है. अब बाकी शेष सीटों के सियासी गणित पर सब की निगाहें टिकी हुई है.

पढ़ें: चुनाव आयोग तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा

किस राज्य में कितनी लोकसभा सीटें: लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटें है. महाराष्ट्र में 48, पश्चिम बंगाल में 42, बिहार में 40, तमिलनाडु में 39, मध्य प्रदेश में 29, कर्नाटक में 28, गुजरात में 26, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 25-25 लोकसभा सीटें है. वहीं, दिल्ली में 7, उत्तराखंड में 5 और हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा की सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर 7951 उम्मीदवारों में चुनाव लड़ा था. जिसमें से 720 महिला उम्मीदवार थीं.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ से अधिक मतदाता थे. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में पुरुष मतदाता 46.8 करोड़, महिला मतदाता 43.2 करोड़ और थर्ड जेंडर 38,325 थे , जिन्होंने चुनाव में अपना वोट दिया. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37.36% वोट मिले. जबकि एनडीए गठबंधन को 45% वोट यानी करीब 60.37 करोड़ वोट मिले. कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की और यूपीए ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा अन्य दलों और उनके गठबंधन ने 97 लोकसभा सीटें जीतीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.