ETV Bharat / state

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को मतदान - Rupauli By Election - RUPAULI BY ELECTION

Rupauli Assembly By Election: पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. अगले महीने की 10 तारीख को वहां मतदान होगा. उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी.

Rupauli Assembly By Election
रुपौली सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 12:32 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने तारीखों का घोषणा कर दी है. 10 जुलाई को वहां मतदान होगा. बीमा भारती के इस्तीफे के कारण वह सीट खाली हुई थी.

रुपौली सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग: चुनाव आयोग की ओर से 14 जून को रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. 21 जून नामांकन की अंतिम तिथि है. वहीं 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है. रुपौली में 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी.

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई सीट: रुपौली सीट से विधायक रहीं बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने जेडीयू छोड़कर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि उनको चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा और तीसरे स्थान पर रहीं. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली है, जबकि जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुमार कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे.

कौन हैं बीमा भारती?: पूर्व विधायक बीमा भारती इस सीट से कई बार विधायक रह चुकी हैं. 2000 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं थीं. उसके बाद एक चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में उनको जीत मिली है. वह आरजेडी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुकी है. अभी लोकसभा का चुनाव भी उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. हालांकि वह तीसरे स्थान पर रहीं हैं.

2020 चुनाव में बीमा भारती जीतीं: साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट पर जेडीयू के टिकट पर बीमा भारती को जीत मिली थी. उन्होंने एलजेपी के शंकर सिंह को 9672 वोटों से हराया था. तीसरे स्थान पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल रहे थे.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया की राजद प्रत्याशी बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती हैं बंदूकों की शौकीन, लग्जरी गाड़ियों का भी है काफिला - lok sabha election 2024

JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले लालू ने नीतीश को दिया बड़ा झटका - MLA BIMA BHARTI RESIGN FROM JDU

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने तारीखों का घोषणा कर दी है. 10 जुलाई को वहां मतदान होगा. बीमा भारती के इस्तीफे के कारण वह सीट खाली हुई थी.

रुपौली सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग: चुनाव आयोग की ओर से 14 जून को रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. 21 जून नामांकन की अंतिम तिथि है. वहीं 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है. रुपौली में 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी.

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई सीट: रुपौली सीट से विधायक रहीं बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने जेडीयू छोड़कर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि उनको चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा और तीसरे स्थान पर रहीं. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली है, जबकि जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुमार कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे.

कौन हैं बीमा भारती?: पूर्व विधायक बीमा भारती इस सीट से कई बार विधायक रह चुकी हैं. 2000 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं थीं. उसके बाद एक चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में उनको जीत मिली है. वह आरजेडी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुकी है. अभी लोकसभा का चुनाव भी उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. हालांकि वह तीसरे स्थान पर रहीं हैं.

2020 चुनाव में बीमा भारती जीतीं: साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट पर जेडीयू के टिकट पर बीमा भारती को जीत मिली थी. उन्होंने एलजेपी के शंकर सिंह को 9672 वोटों से हराया था. तीसरे स्थान पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल रहे थे.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया की राजद प्रत्याशी बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती हैं बंदूकों की शौकीन, लग्जरी गाड़ियों का भी है काफिला - lok sabha election 2024

JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले लालू ने नीतीश को दिया बड़ा झटका - MLA BIMA BHARTI RESIGN FROM JDU

Last Updated : Jun 10, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.