ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया खुलासा, कोर्ट में खुला सिम कार्ड का 'राज'! पढ़ें पूरा मामला - Ankita Bhandari murder case

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट ट्रायल के दौरान नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार को हुई सुनवाई में सामने आया कि अंकिता भंडारी जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी, वो उसकी पड़ोसन के नाम पर था, जिस पर बचाव पक्ष के वकील ने जिरह की.

अंकिता भंडारी हत्याकांड
अंकिता भंडारी हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 6:32 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार में सुनवाई हुई. अंकिता भंडारी किस संचार कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रही थी और वो किसके नाम पर था, इसको लेकर कोर्ट में जिरह हुई. दूरसंचार कंपनी के नोडल अधिकारी विशाल शर्मा ने एक माह में दूसरी बार कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं.

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील अनुज पुंडीर ने नोडल अधिकारी विशाल शर्मा से कई सवाल पूछे. इस दौरान पता चला कि अंकिता भंडारी जिस सिम का प्रयोग कर रही थी, वो नीरु रावत के नाम पर था. नीरु रावत ने कोर्ट को बताया कि अंकिता की मां सोनी देवी उसकी पड़ोसी हैं.

नीरु रावत ने कोर्ट में जो बयान दिए उसके मुताबिक सोनी देवी का आधार बायोमेट्रिक न होने कारण उन्होंने सिम नहीं मिल पा रहा था, इसलिए उन्होंने नीरु रावत के नाम पर सिम कार्ड लिया था. सोनी देवी उनकी पड़ोसी हैं. कोर्ट ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी. डीजीसी प्रदीप भट्ट ने बताया कि तीन मई को ही अंकिता भंडारी हत्याकांड में अन्य दो गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

बता दें कि, यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट गांव की रहने वाली 22 साल की अंकित भंडारी राजस्व क्षेत्र के गंगा भोगपुर में स्थिन वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी, जो 18 सितंबर 2022 को अचानक लापता हो गई थी. अंकिता का शव पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चीला नहर में मिला था.

आरोप है कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकिता से कुछ गलत काम करना चाहता था, जिसके लिए अंकिता से साफ इंकार कर दिया था. इसलिए वो नौकरी भी छोड़ने जा रही थी, जिस वजह से पुलकित और अंकिता के बीच बहस भी हुई थी. आरोप है कि पुलकित को डर था कि अंकिता नौकरी छोड़ने के बाद उसका भंडाफोड़ देगी, इसी डर से पुलकित आर्य ने रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों अंकिता गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ मिलकर अंकिता की हत्या करा दी. तीन आरोपी इस वक्त जेल में बंद हैं. मामले का ट्रायल अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार में चल रहा है.

पढ़ें--

कोटद्वार: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार में सुनवाई हुई. अंकिता भंडारी किस संचार कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रही थी और वो किसके नाम पर था, इसको लेकर कोर्ट में जिरह हुई. दूरसंचार कंपनी के नोडल अधिकारी विशाल शर्मा ने एक माह में दूसरी बार कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं.

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील अनुज पुंडीर ने नोडल अधिकारी विशाल शर्मा से कई सवाल पूछे. इस दौरान पता चला कि अंकिता भंडारी जिस सिम का प्रयोग कर रही थी, वो नीरु रावत के नाम पर था. नीरु रावत ने कोर्ट को बताया कि अंकिता की मां सोनी देवी उसकी पड़ोसी हैं.

नीरु रावत ने कोर्ट में जो बयान दिए उसके मुताबिक सोनी देवी का आधार बायोमेट्रिक न होने कारण उन्होंने सिम नहीं मिल पा रहा था, इसलिए उन्होंने नीरु रावत के नाम पर सिम कार्ड लिया था. सोनी देवी उनकी पड़ोसी हैं. कोर्ट ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी. डीजीसी प्रदीप भट्ट ने बताया कि तीन मई को ही अंकिता भंडारी हत्याकांड में अन्य दो गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

बता दें कि, यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट गांव की रहने वाली 22 साल की अंकित भंडारी राजस्व क्षेत्र के गंगा भोगपुर में स्थिन वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी, जो 18 सितंबर 2022 को अचानक लापता हो गई थी. अंकिता का शव पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चीला नहर में मिला था.

आरोप है कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकिता से कुछ गलत काम करना चाहता था, जिसके लिए अंकिता से साफ इंकार कर दिया था. इसलिए वो नौकरी भी छोड़ने जा रही थी, जिस वजह से पुलकित और अंकिता के बीच बहस भी हुई थी. आरोप है कि पुलकित को डर था कि अंकिता नौकरी छोड़ने के बाद उसका भंडाफोड़ देगी, इसी डर से पुलकित आर्य ने रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों अंकिता गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ मिलकर अंकिता की हत्या करा दी. तीन आरोपी इस वक्त जेल में बंद हैं. मामले का ट्रायल अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार में चल रहा है.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 27, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.