ETV Bharat / state

रिमांड खत्म होने से पहले ही गुलामुद्दीन को जेल भेजा, सामने नहीं आई सरकार की सीबीआई अनुशंसा

अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने रिमांड अवधि खत्म होने से पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

Anita Chaudhary murder case
आरोपी गुलामुद्दीन को भेजा जेल (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जोधपुर : अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि उसके रिमांड के अभी दो दिन और बाकी थे. अनीता के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी द्वारा जांच में सहयोग नहीं देने से पुलिस ने उसे रिमांड खत्म होने से पहले ही पेश कर दिया. अब इस प्रकरण में पुलिस के पास कोई आरोपी नहीं है. गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पहले ही जेल भेज दिया गया है. जांच अधिकारी एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि आरोपी को आज न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है. अभी दो दिन का रिमांड बाकी है. सीबीआई आती है तो वह पूछताछ कर सकेगी.

कब आएगी सीबीआई जांच करने ? : इस मामले को लेकर 20 दिन तक चला धरना कुछ मांगों पर सहमति के साथ खत्म हुआ था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा करवाना भी शामिल है. हालांकि, तीन दिन बाद भी अभी तक सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए भेजे जाना वाला पत्र सामने नहीं आया है. अनुशंसा के बाद भी सीबीआई केस स्वीकार करे यह जरूरी नहीं है. पूर्व में लवली एनकाउंटर के मामले में भी अनुशंसा के बाद भी सीबीआई ने जांच स्वीकार नहीं की थी. फिलहाल जोधपुर पुलिस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अनीता चौधरी हत्याकांड : परिजन बोले- CBI को ही देंगे बयान, गुलामुद्दीन का पॉलीग्राफ टेस्ट से इनकार

बता दें कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता का शव 30 अक्टूबर को छह टुकड़ों में मिला था. शव मिलने के बाद परिजन पहले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, बाद में अन्य मांगों के साथ-साथ सीबीआई से जांच की मांग भी जुड़ गई थी. 19 अक्टूबर को पुलिस के साथ वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ था. इसके बाद अनीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जोधपुर : अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि उसके रिमांड के अभी दो दिन और बाकी थे. अनीता के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी द्वारा जांच में सहयोग नहीं देने से पुलिस ने उसे रिमांड खत्म होने से पहले ही पेश कर दिया. अब इस प्रकरण में पुलिस के पास कोई आरोपी नहीं है. गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पहले ही जेल भेज दिया गया है. जांच अधिकारी एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि आरोपी को आज न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है. अभी दो दिन का रिमांड बाकी है. सीबीआई आती है तो वह पूछताछ कर सकेगी.

कब आएगी सीबीआई जांच करने ? : इस मामले को लेकर 20 दिन तक चला धरना कुछ मांगों पर सहमति के साथ खत्म हुआ था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा करवाना भी शामिल है. हालांकि, तीन दिन बाद भी अभी तक सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए भेजे जाना वाला पत्र सामने नहीं आया है. अनुशंसा के बाद भी सीबीआई केस स्वीकार करे यह जरूरी नहीं है. पूर्व में लवली एनकाउंटर के मामले में भी अनुशंसा के बाद भी सीबीआई ने जांच स्वीकार नहीं की थी. फिलहाल जोधपुर पुलिस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अनीता चौधरी हत्याकांड : परिजन बोले- CBI को ही देंगे बयान, गुलामुद्दीन का पॉलीग्राफ टेस्ट से इनकार

बता दें कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता का शव 30 अक्टूबर को छह टुकड़ों में मिला था. शव मिलने के बाद परिजन पहले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, बाद में अन्य मांगों के साथ-साथ सीबीआई से जांच की मांग भी जुड़ गई थी. 19 अक्टूबर को पुलिस के साथ वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ था. इसके बाद अनीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.