जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की मुंबई में गिरफ्तारी के बाद अनीता के एक और परिचित तैयब अंसारी को भी बीती रात गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी उसे आरोपी नहीं बनाया गया है. यह गिरफ्तारी अभी शांति भंग की धाराओं में हुई है. पुलिस की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट में तैयब अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी की गिरफ्तारी दर्शाई गई है.
मुख्य आरोपी गुलामुदृीन के शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने के बाद पुलिस दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इस दौरान यदि कोई कनेक्शन सामने आया तो तैयब को भी पुलिस इस हत्याकांड में आरोपी बना सकती है. तैयब और अनीता के बीच लंबे समय तक जान पहचान रही है. अनीता का शव मिलने के बाद उसके पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन उर्फ सुनिता के बीच बातचीत के आडियो में सुमन ने अनीता के गायब के पीछे तैयब अंसारी का हाथ होने का शक जताया था. इसके बाद पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. दो दिन पहले उसके घर पर भी तलाशी ली गई. गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया
अनीता की सहेली सुमन भी गिरफ्तार: उल्लेखनीय है कि पुलिस को जिन जिन लोगों के इस मामले में शक था, उन्हें दो दिन पहले शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया था. कुछ लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया, जिसमें सुमन उर्फ सुनिता भी शामिल हैं. जिनको अब गुलामुद्दीन के पकड़े जाने के बाद वापस पूछताछ के लिए लाया जाएगा.
कौन है तैयब अंसारी: तैयब अंसारी मूलत: पाली का रहने वाला है. तीस साल पहले तक वहां पर आटो चलाता था. जोधपुर आने के बाद उसने प्रोपर्टी का काम शुरू कर दिया. पाली में भी कई विवादित प्रोपर्टी उसने खरीदी. जोधपुर में उसने अपना रसूख बढ़ाया और बड़े लोगों की सूची में शामिल हो गया. देखते देखते ही उसने कमला नेहरू नगर में आलीशान बंगला बना लिया. उसके फार्म हाउस भी है. अनीता से उसका संपर्क पुराना बताया जा रहा हैं. दोनों साथ में ही प्रोपर्टी का काम करते थे, लेकिन बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले किसी प्रोपर्टी के विवाद को लेकर अनबन होने के बाद दूरियां हो गई थी. अनीता की हत्या के बाद उसकी सहली ने इसके पीछे उसका हाथ होने का शक जताया था.
हत्या कहीं और करने का शक: पुलिस को शक है कि गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कहीं और की थी. क्योंकि उसके घर के पास गड्ढे में टुकड़ों में शव बरामद किया गया था, जबकि उसके घर में कहीं पर भी पुलिस को खून का कतरा नहीं मिला. इसके चलते इस आशंका को बल मिला है.
पढ़ें: अनिता हत्याकांड: कुछ लोग पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते- सियोल
पुलिस फिर पहुंची आरोपी के घर: इधर, सरदारपुरा थाना पुलिस शुक्रवार को एक बार फिर गुलामुद्दीन के घर पहुंची. एसीपी छवि शर्मा के निर्देशन पुलिस ने घर के आस पास पड़ताल की. जिस गड्ढे से अनीता का शव बरामद हुआ था, उसका फिर मौका मुआयना किया गया. एसीपी शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी अभी जोधपुर नहीं पहुंचा है. घटना स्थल का मौका मुआयना परिवादी के साथ होता है, लेकिन अभी वह नहीं आया. इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फिर से घटना स्थल का दौरा किया है.