मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनांचल क्षेत्र में पशु तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन पुलिस भी तस्करों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुई है. जनकपुर पुलिस ने बीती रात मवेशियों को ले जाते पशु तस्करों को पकड़ा.
एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक अंतर्गत आए दिन पशु तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में पशुओं को जंगल के रास्ते पैदल, ट्रक व पिकअप में पशुओं को भरकर फर्राटा भरते हुए चुपके से निकल जाते हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस कारोबार में बाहरी व्यापारियों के साथ ही क्षेत्र के कई लोगों की संलिप्ता रहती है, जिससे इस तस्करी के धंधे से जुड़े लोग बेखौफ होकर इस क्षेत्र से पशुओं को लेकर गुजरते रहते हैं. जनकपुर पुलिस ने बीती रात 30 मवेशियों के साथ 4 पशु तस्करों को पकड़ा. मवेशियों को जब्त कर नियमानुसार सुपुर्दगी में सुरक्षित रखवाया गया है. पशु तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
30 मवेशियों के साथ 4 आरोपी पकड़े गए. उन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है- ओम प्रकाश दुबे, थाना प्रभारी, जनकपुर
आरोपी पशु तस्कर: पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी एमसीबी जिले के है जबकि एक आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है. आरोपियों के नाम वीरभान यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लावाहोरी थाना कोटाडोल जिला एमसीबी, राजरूप उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कतरवार थाना मड़वास जिला सीधी मध्यप्रदेश, अर्जुन सिंह 37 वर्ष निवासी ग्राम गिधेर थाना कोटाडोल जिला एमसीबी, रामशरण यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लावाहोरी थाना कोटाडोल जिला एमसीबी 4 पशु तस्करों को जनकपुर पुलिस ने पकड़ा है.