कैमूर: बिहार के कैमूर में पुलिस ने पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मोहनिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चार पशु तस्करों को पकड़ा है. दरअसल पुलिस वाहन जांच कर रही थी. तभी दो कंटेनर की तलाशी ली गई. इस दौरान कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा 60 मवेशियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कैमूर में चार पशु तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र के फलावदा गांव निवासी सरफु का पुत्र मोमिन और मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सऊदीपुर रोड निवासी मरहूम शरीफ अहमद का पुत्र मो नशिम अहमद, एवं तलाब ए टू जेड रोड निवासी समशाद का पुत्र अल्वक्स, सहारनपुर के गंगो थाना क्षेत्र के नखतौली गांव निवासी मरहूम इस्लाम का पुत्र ईशरार इस्लाम बताया जाता है.
दो कंटेनर से 60 मवेशी बरामद: वहीं मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैमूर जिला से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 2 और लिंक के रास्ते बड़ी भारी संख्या में पशुओं की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस द्वारा शुक्रवार संध्या समय में मोहनिया रामगढ़ रोड में के दसौती नहर के पास चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दसौटी नहर के रास्ते दो कंटेनर आया. पुलिस को चेकिंग करते देख कंटेनर के चालक भागने लगे जहां पुलिस बल के द्वारा सभी को पकड़ लिया गया.
"पकड़े गए कंटेनर की जांच की गयी तो दोनों कंटेनर से 30-30 मवेशियों (भैंसा)को बरामद किया गया. उसके बाद मवेशी सहित सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही 87 हजार रुपए और चार मोबाइल भी जब्त की गई है."-दिलिप कुमार,मोहनिया एसडीपीओ
पशु तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया: वहीं पूछताछ में गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि सभी मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मवेशियों को जिम्मेनामा पर नुआंव मेला मालिक को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें
नेपाल ले जाए जा रहे दर्जनों गाय और बछड़ों को एसएसबी ने किया जब्त, पशु तस्करी की आशंका
Purnea News : पूर्णिया में पशुओं की तस्करी का खुलासा, तीन गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला