ETV Bharat / state

गोपालगंज में दो करोड़ के मवेशी की तस्करी, पांच कंटेनर से 141 पशु के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार - 11 smugglers arrested in Gopalganj

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 9:59 PM IST

Gopalganj Cattle Smugglers Arrested: गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर 141 मवेशियों के साथ 11 तस्कर को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अलर्ट है, इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई. पकड़े गये मवेशियों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में मवेशी तस्करी
गोपालगंज में मवेशी तस्करी (Etv Bharat)

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस काफी चौकन्नी होकर कार्रवाई कर रही है. वहीं तस्कर भी अलग-अलग तरीके से शराब, गांजा और मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला कुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के पास की है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच कंटेनर से 141 मवेशी के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में मवेशी तस्करी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशुओं की तस्करी की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर बैकुठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के समीप से 11 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

"दो करोड़ रुपये के मवेशी के साथ 11 तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पांच कंटेनर में भरकर तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे. लाइनर अहमद राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कंंटेनर से 141 पशु और 15000 नकद बरामद किया गया है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी

सभी तस्कर यूपी के निवासी: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुरजानगर थाना क्षेत्र के मिरपुर निवासी हबिव, शामली निवासी समीर, मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसबा शाहपुर निवासी सलमान, मेरठ के सरोरपुर थाना क्षेत्र के पांचअली निवासी इरफान, मुरादाबाद जिले के सरसखेड़ा मुण्डापाण्डा निवासी तौसिफ, मुजफ्फरनगर जिले के पलडी निवासी मुस्तकिन, बगरा तिताली निवासी गुलजार, मीरापुर निवासी महबूब, मेरठ के मोहना निवासी जहिर, मुरादाबाद निवासी आलम और मानादेर निवासी मोहम्मद फैसल शामिल हैं.

दो करोड़ के पशुओं की तस्करी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पशु तस्करों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है. ऐसे में महमदपुर और वैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाई में 15000 नकद बरामद किए गए हैं. वहीं तस्करों के साथ 9 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद मजदूरों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया की पशुओं की कीमत करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है.

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस काफी चौकन्नी होकर कार्रवाई कर रही है. वहीं तस्कर भी अलग-अलग तरीके से शराब, गांजा और मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला कुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के पास की है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच कंटेनर से 141 मवेशी के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में मवेशी तस्करी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशुओं की तस्करी की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर बैकुठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के समीप से 11 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

"दो करोड़ रुपये के मवेशी के साथ 11 तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पांच कंटेनर में भरकर तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे. लाइनर अहमद राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कंंटेनर से 141 पशु और 15000 नकद बरामद किया गया है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी

सभी तस्कर यूपी के निवासी: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुरजानगर थाना क्षेत्र के मिरपुर निवासी हबिव, शामली निवासी समीर, मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसबा शाहपुर निवासी सलमान, मेरठ के सरोरपुर थाना क्षेत्र के पांचअली निवासी इरफान, मुरादाबाद जिले के सरसखेड़ा मुण्डापाण्डा निवासी तौसिफ, मुजफ्फरनगर जिले के पलडी निवासी मुस्तकिन, बगरा तिताली निवासी गुलजार, मीरापुर निवासी महबूब, मेरठ के मोहना निवासी जहिर, मुरादाबाद निवासी आलम और मानादेर निवासी मोहम्मद फैसल शामिल हैं.

दो करोड़ के पशुओं की तस्करी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पशु तस्करों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है. ऐसे में महमदपुर और वैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाई में 15000 नकद बरामद किए गए हैं. वहीं तस्करों के साथ 9 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद मजदूरों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया की पशुओं की कीमत करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें

कैमूर में 17 मवेशी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त - cattle smuggling in kaimur

jamui news: 39 मवेशी लदे 3 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj News: वाहन जांच के दौरान ट्रक से 22 मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Munger Crime News: मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.