यमुनानगर: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिया है कि सड़क पर कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के नहीं दिखाई देगा, लेकिन जमीन पर विज के आदेशों की कहीं भी पालना दिखाई नहीं दे रही. बिना नंबर के वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आए.
यमुनानगर के डंपरों की संख्या ज्यादा : दरअसल, अनिल विज ने विभाग संभालते ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. परिवहन मंत्री ने हाल ही में एक बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सड़क पर कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के दिखाई देता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन यमुनानगर में उनके आदेशों की धज्जियां उड़ रही है. जिले में बिना नंबर प्लेट डंपर सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आए. बाकी जिलों के मुकाबले यमुनानगर में डंपरों की संख्या ज्यादा है, क्योंकि यहां पर माइनिंग जोन है.
20 वाहनों के काटे चालान : हालांकि इस बीच मोटर व्हीकल ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हम पहले से ही बिना नंबर प्लेट के वाहनों के चालान काट रहे हैं, लेकिन अब इस पर और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. हमने कल ही 20 बिना नंबर प्लेट वाहनों के चालान काटे हैं.
इसे भी पढ़ें : अनिल विज की पीएम मोदी से अचानक मुलाकात, जानिए क्या हुई बात ?
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" का एक्शन जारी, अफसरों को ट्रांसफॉर्मर बदल डालने की दे डाली डेडलाइन, बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई
इसे भी पढ़ें : "राहुल गांधी के पास बंटवारे के विचारों की पीएचडी", विज बोले- घुमा फिराकर बातें करना कांग्रेस के DNA में है