ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज बोले- दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर होगी आर्ब्जवर की नियुक्त - delhi Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 10:41 PM IST

कांग्रेस द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ म‍िलकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सातों संसदीय सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान के लिए सांझा आर्ब्जवरों की नियुक्त शुक्रवार को करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आपसी समन्वय स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सातों संसदीय सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान के लिए साझा आर्ब्जवरों की नियुक्त शुक्रवार को कर देगी. उन्होंने कहा कि कल को-आर्डिनेशन कमेटी की प्रस्तावित बैठक है, जिसमें दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए साझा चुनाव प्रचार करने के लिए रोड मेप तैयार करेंगे.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ को-आर्डिनेशन स्थापित करके आपस में संवाद स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीनों लोकसभा उम्मीदवारों चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिम सीट से डॉ उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार का चुनाव प्रचार अभियान सुचारु रुप से चल रहा है.

घोष‍ित प्रत्‍याश‍ियों में कोई बदलाव नहीं: कांग्रेस पार्टी में बगावती सुर तेज हैं. इन बगावती तेवरों की परवाह नहीं करते हुए अब कांग्रेस ने साफ कर द‍िया है क‍ि उसके घोष‍ित प्रत्‍याश‍ियों में कोई बदलाव नहीं होगा. पार्टी ने जहां नए अंतर‍िम अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव के पदभार ग्रहण करने की तारीख का ऐलान कर द‍िया है. साथ ही अब उसने अपने सभी तीनों प्रत्‍याशियों के नॉम‍िनेशन की डेट भी फाइनल कर दी है. इसके बाद क‍िसी भी कैंड‍िडेट्स को चेंज करने की अटकलों पर व‍िराम लग गया है.

पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और पूर्व व‍िधायक अन‍िल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र यादव 5 मई, रविवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष समेत फ्रंटल संगठनों, सेल एवं विभागों के अध्यक्ष आदि पदाध‍िकारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शुक्रवार 3 मई को दोपहर 12 बजे कंझावला, डीएम ऑफिस में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व डॉ. उदित राज, सेक्टर 24, रोहिणी के मुख्य चुनाव कार्यालय से 10 बजे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एक जुलूस के रूप में चलेंगे.

'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, कांग्रेस महासचिव दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. भारद्वाज ने बताया कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल शनिवार, 4 मई को अपना नामांकन भरेंगे. जबकि, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार 6 मई को अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

नॉम‍िनेशन के द‍िन कांग्रेस कैंड‍िडेट जारी करेंगे अपना मेनि‍फेस्‍टो: कांग्रेस नेता भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी से डॉ. उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से कन्हैया कुमार अपना नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके अपनी लोकसभा सीट से संबधित समस्याओं व भविष्य की योजनाओं को लेकर मेनिफेस्टों भी रिलीज करेंगे.

गोपाल राय के आवास पर कन्‍हैया कुमार ने की मीट‍िंग: उधर, गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के निवास पर बैठक की. बैठक में कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रबंधन कमेटी और को-आर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन सुभाष चौपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ और जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज और आम आदमी पार्टी की ओर से गोपाल राय के साथ विधायक दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, संजीव झा सहित संसदीय क्षेत्र के विधायक, निगम पार्षद और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आपसी समन्वय स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सातों संसदीय सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान के लिए साझा आर्ब्जवरों की नियुक्त शुक्रवार को कर देगी. उन्होंने कहा कि कल को-आर्डिनेशन कमेटी की प्रस्तावित बैठक है, जिसमें दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए साझा चुनाव प्रचार करने के लिए रोड मेप तैयार करेंगे.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ को-आर्डिनेशन स्थापित करके आपस में संवाद स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीनों लोकसभा उम्मीदवारों चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिम सीट से डॉ उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार का चुनाव प्रचार अभियान सुचारु रुप से चल रहा है.

घोष‍ित प्रत्‍याश‍ियों में कोई बदलाव नहीं: कांग्रेस पार्टी में बगावती सुर तेज हैं. इन बगावती तेवरों की परवाह नहीं करते हुए अब कांग्रेस ने साफ कर द‍िया है क‍ि उसके घोष‍ित प्रत्‍याश‍ियों में कोई बदलाव नहीं होगा. पार्टी ने जहां नए अंतर‍िम अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव के पदभार ग्रहण करने की तारीख का ऐलान कर द‍िया है. साथ ही अब उसने अपने सभी तीनों प्रत्‍याशियों के नॉम‍िनेशन की डेट भी फाइनल कर दी है. इसके बाद क‍िसी भी कैंड‍िडेट्स को चेंज करने की अटकलों पर व‍िराम लग गया है.

पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और पूर्व व‍िधायक अन‍िल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र यादव 5 मई, रविवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष समेत फ्रंटल संगठनों, सेल एवं विभागों के अध्यक्ष आदि पदाध‍िकारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शुक्रवार 3 मई को दोपहर 12 बजे कंझावला, डीएम ऑफिस में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व डॉ. उदित राज, सेक्टर 24, रोहिणी के मुख्य चुनाव कार्यालय से 10 बजे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एक जुलूस के रूप में चलेंगे.

'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, कांग्रेस महासचिव दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. भारद्वाज ने बताया कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल शनिवार, 4 मई को अपना नामांकन भरेंगे. जबकि, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार 6 मई को अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

नॉम‍िनेशन के द‍िन कांग्रेस कैंड‍िडेट जारी करेंगे अपना मेनि‍फेस्‍टो: कांग्रेस नेता भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी से डॉ. उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से कन्हैया कुमार अपना नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके अपनी लोकसभा सीट से संबधित समस्याओं व भविष्य की योजनाओं को लेकर मेनिफेस्टों भी रिलीज करेंगे.

गोपाल राय के आवास पर कन्‍हैया कुमार ने की मीट‍िंग: उधर, गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के निवास पर बैठक की. बैठक में कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रबंधन कमेटी और को-आर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन सुभाष चौपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ और जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज और आम आदमी पार्टी की ओर से गोपाल राय के साथ विधायक दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, संजीव झा सहित संसदीय क्षेत्र के विधायक, निगम पार्षद और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.