श्रीनगरः गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रहे अवतार सिंह बिष्ट से उनके गांव मकलोड़ी, (कंडवालस्यू) पौड़ी में मुलाकात की. बलूनी ने शिक्षक (रिटायर्ड) अवतार सिंह बिष्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया. बलूनी ने अपने गुरु के साथ कुछ समय बिताया और सहपाठियों के बारे में चर्चा की. साथ ही उनसे उनका हालचाल भी जाना. दोनों गुरु-शिष्य के काफी देर तक बातचीत होती रही. दोनों ने काफी देर तक स्कूल के दिनों को याद किया.
बलूनी ने कहा कि उनकी प्राथमिक शिक्षा उनके पैतृक गांव नकोट (कंडवालस्यूं) में हुई है. शिक्षक अवतार सिंह उनके गांव के नकोट प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे. उन्होंने कहा कि अनुशासनप्रिय, विद्वान और छात्रों के प्रति स्नेह भाव रखने वाले शिक्षक अवतार सिंह का वही स्वभाव आज भी कायम है. वहीं, शिक्षक अवतार सिंह ने बताया कि बचपन से ही अनिल प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं. शिक्षक अवतार सिंह ने भी उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया.
वहीं, अपने प्राइमरी शिक्षक से मिलने के बाद अनिल बलूनी डांडा नागराजा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान से चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया. उन्होंने आम जनमानस से मुलाकात कर उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार गढ़वाल क्षेत्र में गरीबों के लिए कार्य पहले भी करती आई है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बार जनता उन पर भरोसा जताती है तो वह आने वाले वक्त में पर्यटन के क्षेत्र में गढ़वाल को एक नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे.