श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने शनिवार को श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण क्षेत्र में जनसंपर्क किया. अनिल बलूनी ने मंत्री धन सिंह रावत के साथ बूंगीधार, जगतपुरी, मासों, पीठसैंण, सुन्दार गांव, कैन्यूर, थलीसैंण, चौथान के डुमणीकोट वीरूधुनी में रैली और जनसभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया. क्षेत्र में पहुंचने पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
अनिल बलूनी के चौथान और बूंगीधार में आयोजित रोड शो और जनसभा करते हुए क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना और यहां से पलायन को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. जबकि थलीसैंण क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनिल बलूनी और धन सिंह रावत ने पीठसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्थल जाकर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे थलीसैंण के ग्राम सभा एंठी पहुंचे, जहां अनिल बलूनी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
वहीं, धन सिंह रावत ने कहा कि जनता-जनार्दन को 'मोदी की गारंटी' पर पूर्ण विश्वास है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जनता के आशीर्वाद से हर बूथ पर सुशासन और विकास का 'कमल' खिलना तय है. मंत्री रावत ने अनिल बलूनी को विश्वास दिलाया कि श्रीनगर विधानसभा से उनको बंपर वोटों से जिताया जाएगा.
कांग्रेस को झटका: पौड़ी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक के निजी सचिव वीरेंद्र सिंह नेगी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया और पार्टी में समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया.
वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वे क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा लगातार देश और प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में समर्पित भाव से काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में BJP प्रत्याशी त्रिवेंद्र का रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम, बोले-मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन