बेतिया: बेतिया की एक घटना ने लोगों को शोले फिल्म की याद दिला दी. फिल्म में वीरू बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और गांव वालों को इकट्ठा करके मौसी जी को मनाने की बात करता है. कुछ इसी तरह की मिलती-जुलती घटना सामने आई नौतन थाना क्षेत्र से, जहां जब पत्नी मायके चली गई तो पति 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया.
140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा पति: युवक की पहचान नौतन थाना अंतर्गत खड्डा कुंजलहि वार्ड नंबर दस के रहने वाले छबिलाल चौधरी के रूप में हुई है. पत्नी गुड़िया के लिए शुक्रवार को रात के अंधेरे में टावर पर चढ़ गया और खूब हंगामा करने लगा. दरअसल गांव के छबिलाल चौधरी की पत्नी मायके चली गई है. इससे नाराज पति रात के अंधेरे में टावर के 140 फीट ऊंचाई पर जाकर बैठ गया.
'कूद जाऊंगा..मर जाऊंगा': युवक ऊंचाई से जोर-जोर से चिल्लाने लगा. वह कह रहा था कि मेरी बीवी को बुलाओ. तभी मैं नीचे आऊंगा नहीं तो अपनी जान दे दूंगा.
"जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी, तबतक मैं टावर से नीचे नहीं उतरूंगा. इस पर से कूद जाऊंगा और अपनी जान दे दूंगा."- छबिलाल चौधरी, टावर पर चढ़ने वाला युवक
नशे में धुत था युवक: वहीं सूचना पर पहुंची नौतन पुलिस ने उसे बहुत समझाया. फिर रात में ही उसकी पत्नी को बुलाने के लिए परिजनों को भेजा गया. काफी समझाने के बाद छबिलाल चौधरी को पुलिस नीचे उतार पाई नीचे उतरने के बाद पता चला की छबिलाल नशे में भी धुत है.
"उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई है. युवक का मेडिकल जांच कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 140 फीट की ऊंचाई पर बैठ युवक ने खूब हंगामा किया."- सर्वेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नौतन
टॉर्च की रोशनी में उतारा गया नीचे: रात को हुए इस हंगामे ने लोगों की नींद उड़ा दी. आखिरकार युवक की पत्नी को पुलिस को बुलाना पड़ा. पत्नी के लिए पति ने जान हथेली पर रख जमकर ड्रामा किया. देखने वालों की सांसें अटक गई थी. पुलिस को कुछ सूझ नहीं रहा था. आखिरकार काफी मान मनौवल के बाद युवक को पुलिस ने टॉर्च की रौशनी से नीचे उतारा. पुलिस ने आपसी विवाद का मामला बताकर पति पत्नी को काउंसलिंग के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
Watch Video: कैमूर में हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने
Watch Video : पत्नी से हुआ विवाद तो बिजली के टावर पर चढ़ा, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने