ETV Bharat / state

राजस्थान के एंगुलर पर महाशीर मछली को मारने का आरोप, विभाग ने की कार्रवाई - FISH ANGLING MEET COMPETITION

चंपावत में मछली पकड़ने के दौरान राजस्थान के एंगुलर पर गोल्डन महाशीर मछली मारने का आरोप लगा.

Fish angling meet competition
राजस्थान के एंगुलर पर महाशीर मछली को मारने का आरोप (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 9:11 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 9:55 PM IST

चंपावत: काली नदी में आयोजित मत्स्य आखेट के दौरान राजस्थान से उत्तराखंड आए पर्यटक एंगुलर (मछली पकड़ने वाला) पर एंगलिंग (मछली पकड़ना) के नियमों को ताक पर रखकर काली नदी में एक भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डालने का आरोप लगा है. आरोप है कि एंगुलर ने मछली के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो बनाया और वायरल भी किया. मामले पर मत्स्य विभाग ने एंगुलर का परमिट निरस्त कर दिया है.

चंपावत जिले के मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि महिला मंगल दल ने मामले की शिकायत करते आरोप लगाया कि एंगुलर ने चूका क्षेत्र से संरक्षित प्रजाति की महाशीर मछली के साथ अशोभनीय व्यवहार किया. साथ ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया. दल ने एंगुलर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की.

वहीं मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने कहा कि उत्तराखंड मत्स्य अधिनियम 2003 में निहित प्रावधानानुसार परमिट धारक को एंगलिंग के मत्स्य आखेट की अनुमति प्रदान की जाती है. राजस्थान जयपुर के पर्यटक को एंगलिंग के लिए काली नदी के चूका क्षेत्र में 9 नवंबर को परमिट दिया गया था. लेकिन एंगुलर ने एंगलिंग के नियमों को तोड़ते हुए भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डाला. जबकि नियमों के तहत एंगुलर को मछली पकड़ने के बाद तुरंत छोड़ना पड़ता है.

महिला मंगल दल की शिकायत के बाद मत्स्य विभाग ने एंगुलर का परमिट निरस्त कर दिया है. फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः देश के कोने-कोने तक बिकेगी उत्तराखंड की ट्राउट फिश, 200 करोड़ रुपए से होने जा रहे ये काम

चंपावत: काली नदी में आयोजित मत्स्य आखेट के दौरान राजस्थान से उत्तराखंड आए पर्यटक एंगुलर (मछली पकड़ने वाला) पर एंगलिंग (मछली पकड़ना) के नियमों को ताक पर रखकर काली नदी में एक भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डालने का आरोप लगा है. आरोप है कि एंगुलर ने मछली के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो बनाया और वायरल भी किया. मामले पर मत्स्य विभाग ने एंगुलर का परमिट निरस्त कर दिया है.

चंपावत जिले के मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि महिला मंगल दल ने मामले की शिकायत करते आरोप लगाया कि एंगुलर ने चूका क्षेत्र से संरक्षित प्रजाति की महाशीर मछली के साथ अशोभनीय व्यवहार किया. साथ ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया. दल ने एंगुलर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की.

वहीं मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने कहा कि उत्तराखंड मत्स्य अधिनियम 2003 में निहित प्रावधानानुसार परमिट धारक को एंगलिंग के मत्स्य आखेट की अनुमति प्रदान की जाती है. राजस्थान जयपुर के पर्यटक को एंगलिंग के लिए काली नदी के चूका क्षेत्र में 9 नवंबर को परमिट दिया गया था. लेकिन एंगुलर ने एंगलिंग के नियमों को तोड़ते हुए भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डाला. जबकि नियमों के तहत एंगुलर को मछली पकड़ने के बाद तुरंत छोड़ना पड़ता है.

महिला मंगल दल की शिकायत के बाद मत्स्य विभाग ने एंगुलर का परमिट निरस्त कर दिया है. फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः देश के कोने-कोने तक बिकेगी उत्तराखंड की ट्राउट फिश, 200 करोड़ रुपए से होने जा रहे ये काम

Last Updated : Nov 12, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.