ETV Bharat / state

बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर पुलिस चौकी पहुंचा छोटा भाई, शराब पीकर दोनों लड़ते थे - Ax murder in Lucknow - AX MURDER IN LUCKNOW

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला (LUCKNOW News) सामने आया है. इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

अशोक (मृतक की फाइल फोटो)
अशोक (मृतक की फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:55 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दराबनगर बरकोता में देर शाम छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर आलाकत्ल के साथ बंथरा थाना की हरौनी चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.



जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से अशोक पांच भाइयों के साथ बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी अंतर्गत दराब नगर बरकोता का निवासी था. बुधवार देर शाम अशोक की अपने छोटे भाई सुजीत से कहासुनी हो गई, जिसके बाद सुजीत ने अचानक कुल्हाड़ी से अशोक की गर्दन पर कई बार कर दिए, जिससे अशोक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.



मृतक अशोक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. अशोक आइसक्रीम का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था. अशोक के पिता राम आसरे तथा उनकी माता का पहले ही देहांत हो चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक शराब पीकर अपने छोटे भाई सुजीत से गाली गलौज करता था. जिससे तंग आकर सुजीत ने बुधवार को अशोक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत की नींद सुला दिया.



भाई की हत्या की सूचना फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अचानक गांव में हुई हत्या के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.




एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में आपस में विवाद हुआ था. जिसके बाद छोटे भाई सुजीत ने अपने बड़े भाई अशोक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हैवान बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता का किया अपहरण - Murder in Kasganj

यह भी पढ़ें : सनकी पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या से पहले हुई थी कहासुनी - Wife hacked to death with an ax

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दराबनगर बरकोता में देर शाम छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर आलाकत्ल के साथ बंथरा थाना की हरौनी चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.



जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से अशोक पांच भाइयों के साथ बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी अंतर्गत दराब नगर बरकोता का निवासी था. बुधवार देर शाम अशोक की अपने छोटे भाई सुजीत से कहासुनी हो गई, जिसके बाद सुजीत ने अचानक कुल्हाड़ी से अशोक की गर्दन पर कई बार कर दिए, जिससे अशोक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.



मृतक अशोक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. अशोक आइसक्रीम का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था. अशोक के पिता राम आसरे तथा उनकी माता का पहले ही देहांत हो चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक शराब पीकर अपने छोटे भाई सुजीत से गाली गलौज करता था. जिससे तंग आकर सुजीत ने बुधवार को अशोक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत की नींद सुला दिया.



भाई की हत्या की सूचना फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अचानक गांव में हुई हत्या के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.




एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में आपस में विवाद हुआ था. जिसके बाद छोटे भाई सुजीत ने अपने बड़े भाई अशोक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हैवान बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता का किया अपहरण - Murder in Kasganj

यह भी पढ़ें : सनकी पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या से पहले हुई थी कहासुनी - Wife hacked to death with an ax

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.