ETV Bharat / state

पलामू सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, दो घंटे तक पलामू-गढ़वा रोड को रखा जाम - Death Of Prisoner In Palamu

Palamu central jail prisoner death. पलामू में विचाराधीन कैदी की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर विचाराधीन कैदी की पिटाई का आरोप लगाया. जानकारी मिलते ही पुलिस के कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को जांच का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-April-2024/jh-pal-01-road-ram-pkg-7203481_09042024104542_0904f_1712639742_712.jpg
Death Of Prisoner In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 8:12 PM IST

पलामूः सेंट्रल जेल पलामू के विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की मौत के बाद ग्रामीणों जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक पलामू-गढ़वा रोड को जाम रखा. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

पलामू सेंट्रल जेल में बिगड़ी थी विचाराधीन कैदी की तबीयत

हत्या का आरोपी अजय चौधरी पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. शनिवार को पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया था. सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने अजय चौधरी को मृत घोषित कर दिया था.

ग्रामीणों ने पुलिस पर विचाराधीन कैदी की पिटाई का लगाया आरोप

रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद विचाराधीन कैदी अजय चौधरी का शव सोमवार की देर रात पलामू पहुंचा था. मंगलवार को अजय चौधरी के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में चेकनाका के पास पलामू-गढ़वा रोड को जाम कर दिया. परिजन और ग्रामीण पुलिस पर अजय चौधरी की पिटाई करने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीण कैदी की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लोगों के समझाकर हटवाया जाम

रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राकेश कुमार सिंह, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर रोड जाम को हटवाया.सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटाया गया है. पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

विचाराधीन कैदी पर गोली मारकर हत्या करने का था आरोप

थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार होली के दिन पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में मनोज चौधरी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मारने का आरोप मनोज के चचेरे भाई अजय चौधरी पर लगा था. मनोज के परिजनों ने अजय चौधरी समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, चचेरे भाई की हत्या का था आरोप - Palamu Central Jail Prisoner Died

पलामू सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत, 23 दिनों से अस्पताल में था भर्ती

पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, टीएसपीसी का था टॉप कमांडर

पलामूः सेंट्रल जेल पलामू के विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की मौत के बाद ग्रामीणों जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक पलामू-गढ़वा रोड को जाम रखा. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

पलामू सेंट्रल जेल में बिगड़ी थी विचाराधीन कैदी की तबीयत

हत्या का आरोपी अजय चौधरी पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. शनिवार को पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया था. सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने अजय चौधरी को मृत घोषित कर दिया था.

ग्रामीणों ने पुलिस पर विचाराधीन कैदी की पिटाई का लगाया आरोप

रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद विचाराधीन कैदी अजय चौधरी का शव सोमवार की देर रात पलामू पहुंचा था. मंगलवार को अजय चौधरी के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में चेकनाका के पास पलामू-गढ़वा रोड को जाम कर दिया. परिजन और ग्रामीण पुलिस पर अजय चौधरी की पिटाई करने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीण कैदी की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लोगों के समझाकर हटवाया जाम

रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राकेश कुमार सिंह, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर रोड जाम को हटवाया.सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटाया गया है. पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

विचाराधीन कैदी पर गोली मारकर हत्या करने का था आरोप

थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार होली के दिन पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में मनोज चौधरी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मारने का आरोप मनोज के चचेरे भाई अजय चौधरी पर लगा था. मनोज के परिजनों ने अजय चौधरी समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, चचेरे भाई की हत्या का था आरोप - Palamu Central Jail Prisoner Died

पलामू सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत, 23 दिनों से अस्पताल में था भर्ती

पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, टीएसपीसी का था टॉप कमांडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.