करनाल: हरियाणा के करनाल में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन. जिला सचिवालय पहुंच कर महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम करनाल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों की मुख्य मांगो को लेकर आज आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने नाम जिला उपायुक्त को ज्ञान सौंपा गया हैं. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आज जिला सचिवालय पहुंचकर, अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया व नारे लगाए.
'हेल्परों की नहीं हो रही भर्तियां': राज्य प्रधान रूपा राणा ने बताया पिछले कई वर्षों से हम सभी पुरानी स्कीम के तहत काम कर रहे हैं. विभाग में वर्करों, हेल्परों की भर्ती नहीं की जा रही है. न ही प्रमोशन की जा रही है. समय पर बजट नहीं आने के कारण कई महीने से मानदेय नहीं मिला है. हड़ताल का मानदेय व टर्मिनेट के समय का केंद्र से मिलने वाला मानदेय, गैस सिलेंडर के पैसे न मिलने के कारण वर्करों हेल्परों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दी चेतावनी: आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करने का काम करेंगे. आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए. ग्रेच्युटी का हक दिया जाए. यदि सरकार ने हमारी मांगें मान ली तो हम धरना खत्म कर देंगे. वरना हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि हमारे फोन का या पत्र का जवाब आज तक सरकार ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: "मेरी बेटी से मिलवा दो साहब, वरना हम यहीं मर जाएंगे..." धरने पर बैठे माता-पिता का टूट रहा सब्र का बांध
ये भी पढ़ें: किसान संगठनों के मनमुटाव को दूर करेंगी खाप! हिसार में महापंचायत कर आंदोलन की रूपरेखा करेंगे तैयार, सरकार को चेतावनी