पटना: राजधानी पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां अभियान के तहत हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाएं लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही वोट के अधिकार के बारे में बता रही है.
डोर-टू-डोर अभियान जारी: जिलाधिकारी के निर्देश पर अब पदाधिकारी डोर-टू-डोर जाकर अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. हर एक मतदाता से संपर्क कर मतदान करने के प्रति उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. पदाधिकारियों द्वारा उन केंद्र पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है जहां पिछले लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग हुई थी. पदाधिकारी टीम बनाकर वहां जा रहे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
गांव से शहर तक कार्यक्रम जारी: बताया जा रहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 51% थी. ऐसे में इस बार वीटीआर में पर्याप्त वृद्धि कर मतदान प्रतिशत कम से कम 68% करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
महिलाओं ने लिया भाग: ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में भी काफी संख्या में महिलाओं की टीम को लगाया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, टोला सेवक, जीविका दीदीयां, विकास मित्र आदि को लगाया गया है. जहां अब तरह-तरह के कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
मतदान के प्रति किया जागरूक: इसी दौरान शनिवार को हाथों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वोट से जुड़े कई नारों के साथ गली-गली में यह आवास गूंजती रही. इसके अलावा शपथ ग्रहण भी लिया गया.
"मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों और पंचायत में पदाधिकारीयो की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही है. इस दौरान स्वीप के माध्यम से शपथ ग्रहण, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को प्रेरित और मतदान प्रतिशत बढ़ने को लेकर काम किया जा रहा है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के तहत धनरूआ में निकाली गई रैली, वोटरों को किया गया जागरूक