मसौढ़ी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. आंगनबाड़ी सेविका मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाएंगी और उन्हें वोट करने के लिए शपथ भी दिलाएंगी.
मतदाताओं को करेंगे जागरूक: मिली जानकारी के अनुसार, समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा बुधवार को सभी पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को मतदान करने के प्रति शपथ दिलाया गया है. इस दौरान मसौढ़ी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा गया कि हम सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही गांव-गांव घूमकर डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी.
अधिकार के प्रति किया जागरूक: उन्होंने कहा कि हम लोग मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे. इसके अलावा खास तौर पर महिला मतदाताओं और न्यू वोटरों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे. उन्हें वोट के अधिकार के बारे में बतलाएंगे. दरअसल, पटना जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, विकास मित्र, टोला सेवक समेत कई एजेंसियो द्वारा स्वीप के माध्यम से विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके.
मतदान अवश्य करने की अपील: वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में मसौढ़ी प्रखंड और धनरूआ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं द्वारा शपथ दिलाया जा रहा है. उसके साथ ही उन्हें यह निर्देशित दिया जा रहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को शपथ दिलाये कि मतदान अवश्य करने की अपील करें.
"सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शपथ दिलाया गया. हमारी मतदाताओं से अपील है कि लोग वोट के प्रति जागरूक हो और अपने अधिकार को समझे. खास तौर पर महिलाओं, वृद्व मतदाता और युवा मतदाताओं से अपील है कि वोट जरूर डालें." - अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक, मतदान केंद्र वेरिफिकेशन को दिये निर्देश