ETV Bharat / state

आनंद शर्मा हत्याकांड की आरोपी इनामी महिला गिरफ्तार, हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंका था - Anand Sharma murder case

Dholpur Crime, मई 2024 में धौलपुर में चर्चा में आया आनंद शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या की आरोपी इनामी महिला को पुलिस ने मनिया थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ANAND SHARMA MURDER CASE
आनंद शर्मा की हत्या आरोपी महिला (Etv Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 8:18 PM IST

आनंद शर्मा की हत्या आरोपी महिला (Etv Bharat Dholpur)

धौलपुर: चर्चित आनंद शर्मा हत्याकांड मामले में निहालगंज थाना पुलिस ने रविवार को हत्या की आरोपी 15 हजार रुपए की इनामी महिला गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की यह कार्रवाई मनिया थाना इलाके के मांगरोल रोड पर हुई है जहां से गुड़िया को गिरफ्तार किया गया है. 11 मई 2024 को आरोपी महिला ने अपने तीन सहयोगियों के साथ आनंद शर्मा की हत्या कर उसके शव को चंबल नदी में फेंका था.

शव को फेंका था नदी में : थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि खुर्द गांव निवासी जितेंद्र शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि उसके भाई आनंद शर्मा की 11 मई 2024 की रात्रि को हत्या कर डेड बॉडी को चंबल नदी में फेंक दिया है. परिवादी जितेंद्र की ओर से नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया गया था.

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया. चंबल नदी में अधिक पानी और मगरमच्छ का इलाका होने की वजह से शव बरामद नहीं हो सका. मामले में गहन अनुसंधान के बाद हत्या की मुख्य आरोपी 32 वर्षीय गुड़िया पत्नी संतोष निवासी खुर्द को मांगरोल रोड से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बहन के साथ अफेयर से खफा दोस्त ने की दोस्त की हत्या, युवक की गुमशुदगी का पुलिस ने किया खुलासा - Murder In Dholpur

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या आरोपी महिला लगातार ठिकाने बदलते हुए फरार चल रही थी. महिला को पकड़ने के लिए सूरत, आगरा, शिकोहाबाद, मथुरा, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में दबिश दी जा रही थी, लेकिन हर बार आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर निकल जाती थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

विजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुड़िया मांगरोल रोड पर घूम रही है. इस पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने हत्या आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में गौरव, सोनू और रोहित को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रेम-प्रसंग के चलते की थी हत्या : थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक आनंद शर्मा की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग रहा है. बताया जा रहा है आनंद शर्मा का महिला गुड़िया के परिवार की किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर आनंद शर्मा की हत्या की गई थी.

आनंद शर्मा की हत्या आरोपी महिला (Etv Bharat Dholpur)

धौलपुर: चर्चित आनंद शर्मा हत्याकांड मामले में निहालगंज थाना पुलिस ने रविवार को हत्या की आरोपी 15 हजार रुपए की इनामी महिला गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की यह कार्रवाई मनिया थाना इलाके के मांगरोल रोड पर हुई है जहां से गुड़िया को गिरफ्तार किया गया है. 11 मई 2024 को आरोपी महिला ने अपने तीन सहयोगियों के साथ आनंद शर्मा की हत्या कर उसके शव को चंबल नदी में फेंका था.

शव को फेंका था नदी में : थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि खुर्द गांव निवासी जितेंद्र शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि उसके भाई आनंद शर्मा की 11 मई 2024 की रात्रि को हत्या कर डेड बॉडी को चंबल नदी में फेंक दिया है. परिवादी जितेंद्र की ओर से नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया गया था.

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया. चंबल नदी में अधिक पानी और मगरमच्छ का इलाका होने की वजह से शव बरामद नहीं हो सका. मामले में गहन अनुसंधान के बाद हत्या की मुख्य आरोपी 32 वर्षीय गुड़िया पत्नी संतोष निवासी खुर्द को मांगरोल रोड से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बहन के साथ अफेयर से खफा दोस्त ने की दोस्त की हत्या, युवक की गुमशुदगी का पुलिस ने किया खुलासा - Murder In Dholpur

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या आरोपी महिला लगातार ठिकाने बदलते हुए फरार चल रही थी. महिला को पकड़ने के लिए सूरत, आगरा, शिकोहाबाद, मथुरा, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में दबिश दी जा रही थी, लेकिन हर बार आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर निकल जाती थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

विजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुड़िया मांगरोल रोड पर घूम रही है. इस पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने हत्या आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में गौरव, सोनू और रोहित को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रेम-प्रसंग के चलते की थी हत्या : थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक आनंद शर्मा की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग रहा है. बताया जा रहा है आनंद शर्मा का महिला गुड़िया के परिवार की किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर आनंद शर्मा की हत्या की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.