राजसमंद. जिले में हाइवे पर मंगलवार को बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे पिता-पुत्र, मां व पौत्र गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को भीम उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
भीम थाने के उप निरीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि देवगढ़ से भीम की तरफ बाइक सवार चार लोग जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आई कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक से उछलकर एक वृद्ध, उसकी पत्नी, पुत्र व पौत्र नीचे गिर गए. इससे वृद्ध के पैर में गंभीर चोट लगी है, जबकि महिला के पीठ व मुंह पर चोट के निशान है. हादसे के बाद लोगों ने 108 पर कॉल किया, लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आई, तो निजी वाहन से घायलों को भीम स्थित उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां भर्ती कर उपचार जारी है. हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार का टायर फट गया और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
पढ़ें: गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें टकराई , हादसे में 2 की मौत.. 7 घायल
दुर्घटना के बाद बड़ी तादाद में मौके पर लोग एकत्रित हो गए, जहां अस्पताल के सामने फोरलेन के बीच में बने कट को बंद करने की मांग उठाई गई. हादसे के बाद भीम थाना पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी. भीम थाने के उप निरीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि टोगी पंचायत के काबरा का बाड़िया, टीबाना निवासी त्रिलोकसिंह रावत (62) पुत्र धन्नासिंह रावत उसकी पत्नी गुलाबीबाई (58), पुत्र रणजीतसिंह रावत (31) और 9 वर्षीय पौत्र लोकेश गंभीर घायल हो गए. सभी का भीम उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. इस हादसे का वीडियो सामने आया है. उपनिरीक्षक चौहान ने बताया कि पुलिस भी उसी वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है.