अमरोहा : थाना थाना डिडौली जोया कस्बे में कार धोते समय अचानक हार्ट अटैक से एक शख्स की मौत हो गई. इसके बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे किनारे स्थित मोहल्ला खेड़ा जोया निवासी आसिफ उर्फ लाला (50) टैक्सी चलाता था. सोमवार सुबह वह अपने मकान के बाहर कार को धो रहा था. इसी दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा. उसके जमीन पर गिरने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों की मदद से चिकित्सक के पास ले गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आसिफ की अचानक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मौत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आसिफ अपनी कार का अगला हिस्सा धो रहा था, इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद घरवालों को पता चला. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लेकर भागे. बता दें कि आसिफ के पास चार कारें हैं, जिन्हें वह रेंट पर चलवाते थे. जिस कार को आसिफ धुल रहे थे, उसे वह खुद चलाते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम सेंटर और डेट का लिंक हुआ जारी
कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटे की दम घुटने से मौत, भाई-बहन की हालत गंभीर