ETV Bharat / state

इस शख्स ने पेड़ में बांधने के लिए बनायी इतनी बड़ी राखी, दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है नाम - Eco Friendly Rakhi In Kaimur

India Book Of Records Amrish Tiwari: रक्षाबंधन को लेकर राखियों से बाजार सजी है. चारों ओर राखियां ही बिक रही है लेकिन कैमूर में एक ऐसी राखी बनायी गयी है, जैसी आपने नहीं देखी होगी. वृक्ष में बांधने के लिए बहुत बड़ी राखी बनायी गयी है. इस राखी को बनाने वाला शख्स दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

अमरीश तिवारी ने बनायी इको फ्रेंडली राखी
अमरीश तिवारी ने बनायी इको फ्रेंडली राखी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 11:09 AM IST

अमरीश तिवारी ने बनायी इको फ्रेंडली राखी (ETV Bharat)

कैमूरः बिहार का अमरीश तिवारी अपनी कला से दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं. एक बार फिर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया है. इसबार रक्षाबंधन के मौके पर वृक्ष में बांधने वाली राखी बनायी है. अमरीश ने तीसरी बार यह राखी बनायी है. इस राखी को बनाने में धान की भूसी, बांस के डलिया, नारियल के रस्सी और चावल और रंग का प्रयोग किया गया है.

'पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान': शुक्रवार को अमरीश और कैमूर डीएफओ ने राखी को पीपल के वृक्ष में बांधा. वन विभाग के पास बड़े पीपल के पेड़ में अमरीश और डीएफओ ने मिलकर वृक्ष में राखी बांध यह संदेश दिया कि सभी लोग रक्षाबंधन के त्यौहार में एक वृक्ष में राखी बांधकर यह शपथ ले उस वृक्ष का देखभाल करेंगे. पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान रहेगा.

वृक्ष में  इको फ्रेंडली राखी बांधते लोग
वृक्ष में इको फ्रेंडली राखी बांधते लोग (ETV Bharat)

'वृक्ष की रक्षा जरूर करें': कलाकार अमरीश तिवारी ने बताया कि हम सभी लोग रक्षाबंधन में अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाते हैं और बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. ठीक उसी प्रकार मैं भी एक बड़ा सा राखी बनाया और पीपल के वृक्ष में बांधा ताकि लोगों में संदेश जाए कि पर्यावरण को बचाना है तो आप वृक्ष की रक्षा जरूर करें.

"राखी बनाने में एक दिन का समय लगा, जिसमें सामग्री में धान की भूसी, बांस की डाली, चावल, नारियल की रस्सी, रंग का सामग्री का इस्तेमाल किया किया गया है. यह राखी पर्यावरण इको फ्रेंडली है जो पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है." - अमरीश तिवारी

जिलेवासियों को दिया संदेशः कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि रक्षाबंधन से पहले जिले के कलाकार अमरीश ने अपनी कला से एक बड़ी इको फ्रेंडली राखी बनायी है. वन विभाग के पीपल के पेड़ में बांधा गया. जिस तरह रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लंबी उम्र की दुआ मांगती है ठीक उसी प्रकार वृक्ष में राखी बांधकर कलाकार ने यह संदेश जिलावासियों को दिया है.

इको फ्रेंडली राखी
इको फ्रेंडली राखी (ETV Bharat)

"ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस वर्ष कैमूर जिले का तापमान 50 डिग्री के समीप पहुंच गया था. इसका कारण यही है कि पर्यावरण से लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. हम जिला वासियों से अपील करते हैं कि कैमूर वन विभाग के तरफ से 15 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. आप अपना आधार कार्ड लाकर पांच वृक्ष निःशुल्क ले जा सकते हैं." -चंचल प्रकाशम, डीएफओ कैमूर

लोगों को किया जा रहा जागरूकः डीएफओ बताया कि स्कूली बच्चों को भी दो-दो वृक्ष वितरण किया जा रहा है. सभी को वृक्ष लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम वृक्ष की रक्षा करेंगे तो वृक्ष भी पृथ्वी को शीतलता प्रदान करेगा. जिससे हमें कोई परेसानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः

अमरीश तिवारी ने बनायी इको फ्रेंडली राखी (ETV Bharat)

कैमूरः बिहार का अमरीश तिवारी अपनी कला से दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं. एक बार फिर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया है. इसबार रक्षाबंधन के मौके पर वृक्ष में बांधने वाली राखी बनायी है. अमरीश ने तीसरी बार यह राखी बनायी है. इस राखी को बनाने में धान की भूसी, बांस के डलिया, नारियल के रस्सी और चावल और रंग का प्रयोग किया गया है.

'पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान': शुक्रवार को अमरीश और कैमूर डीएफओ ने राखी को पीपल के वृक्ष में बांधा. वन विभाग के पास बड़े पीपल के पेड़ में अमरीश और डीएफओ ने मिलकर वृक्ष में राखी बांध यह संदेश दिया कि सभी लोग रक्षाबंधन के त्यौहार में एक वृक्ष में राखी बांधकर यह शपथ ले उस वृक्ष का देखभाल करेंगे. पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान रहेगा.

वृक्ष में  इको फ्रेंडली राखी बांधते लोग
वृक्ष में इको फ्रेंडली राखी बांधते लोग (ETV Bharat)

'वृक्ष की रक्षा जरूर करें': कलाकार अमरीश तिवारी ने बताया कि हम सभी लोग रक्षाबंधन में अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाते हैं और बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. ठीक उसी प्रकार मैं भी एक बड़ा सा राखी बनाया और पीपल के वृक्ष में बांधा ताकि लोगों में संदेश जाए कि पर्यावरण को बचाना है तो आप वृक्ष की रक्षा जरूर करें.

"राखी बनाने में एक दिन का समय लगा, जिसमें सामग्री में धान की भूसी, बांस की डाली, चावल, नारियल की रस्सी, रंग का सामग्री का इस्तेमाल किया किया गया है. यह राखी पर्यावरण इको फ्रेंडली है जो पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है." - अमरीश तिवारी

जिलेवासियों को दिया संदेशः कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि रक्षाबंधन से पहले जिले के कलाकार अमरीश ने अपनी कला से एक बड़ी इको फ्रेंडली राखी बनायी है. वन विभाग के पीपल के पेड़ में बांधा गया. जिस तरह रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लंबी उम्र की दुआ मांगती है ठीक उसी प्रकार वृक्ष में राखी बांधकर कलाकार ने यह संदेश जिलावासियों को दिया है.

इको फ्रेंडली राखी
इको फ्रेंडली राखी (ETV Bharat)

"ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस वर्ष कैमूर जिले का तापमान 50 डिग्री के समीप पहुंच गया था. इसका कारण यही है कि पर्यावरण से लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. हम जिला वासियों से अपील करते हैं कि कैमूर वन विभाग के तरफ से 15 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. आप अपना आधार कार्ड लाकर पांच वृक्ष निःशुल्क ले जा सकते हैं." -चंचल प्रकाशम, डीएफओ कैमूर

लोगों को किया जा रहा जागरूकः डीएफओ बताया कि स्कूली बच्चों को भी दो-दो वृक्ष वितरण किया जा रहा है. सभी को वृक्ष लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम वृक्ष की रक्षा करेंगे तो वृक्ष भी पृथ्वी को शीतलता प्रदान करेगा. जिससे हमें कोई परेसानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 18, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.