कैमूरः बिहार का अमरीश तिवारी अपनी कला से दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं. एक बार फिर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया है. इसबार रक्षाबंधन के मौके पर वृक्ष में बांधने वाली राखी बनायी है. अमरीश ने तीसरी बार यह राखी बनायी है. इस राखी को बनाने में धान की भूसी, बांस के डलिया, नारियल के रस्सी और चावल और रंग का प्रयोग किया गया है.
'पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान': शुक्रवार को अमरीश और कैमूर डीएफओ ने राखी को पीपल के वृक्ष में बांधा. वन विभाग के पास बड़े पीपल के पेड़ में अमरीश और डीएफओ ने मिलकर वृक्ष में राखी बांध यह संदेश दिया कि सभी लोग रक्षाबंधन के त्यौहार में एक वृक्ष में राखी बांधकर यह शपथ ले उस वृक्ष का देखभाल करेंगे. पर्यावरण के लिए सराहनीय योगदान रहेगा.
'वृक्ष की रक्षा जरूर करें': कलाकार अमरीश तिवारी ने बताया कि हम सभी लोग रक्षाबंधन में अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाते हैं और बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. ठीक उसी प्रकार मैं भी एक बड़ा सा राखी बनाया और पीपल के वृक्ष में बांधा ताकि लोगों में संदेश जाए कि पर्यावरण को बचाना है तो आप वृक्ष की रक्षा जरूर करें.
"राखी बनाने में एक दिन का समय लगा, जिसमें सामग्री में धान की भूसी, बांस की डाली, चावल, नारियल की रस्सी, रंग का सामग्री का इस्तेमाल किया किया गया है. यह राखी पर्यावरण इको फ्रेंडली है जो पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है." - अमरीश तिवारी
जिलेवासियों को दिया संदेशः कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि रक्षाबंधन से पहले जिले के कलाकार अमरीश ने अपनी कला से एक बड़ी इको फ्रेंडली राखी बनायी है. वन विभाग के पीपल के पेड़ में बांधा गया. जिस तरह रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लंबी उम्र की दुआ मांगती है ठीक उसी प्रकार वृक्ष में राखी बांधकर कलाकार ने यह संदेश जिलावासियों को दिया है.
"ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस वर्ष कैमूर जिले का तापमान 50 डिग्री के समीप पहुंच गया था. इसका कारण यही है कि पर्यावरण से लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. हम जिला वासियों से अपील करते हैं कि कैमूर वन विभाग के तरफ से 15 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. आप अपना आधार कार्ड लाकर पांच वृक्ष निःशुल्क ले जा सकते हैं." -चंचल प्रकाशम, डीएफओ कैमूर
लोगों को किया जा रहा जागरूकः डीएफओ बताया कि स्कूली बच्चों को भी दो-दो वृक्ष वितरण किया जा रहा है. सभी को वृक्ष लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम वृक्ष की रक्षा करेंगे तो वृक्ष भी पृथ्वी को शीतलता प्रदान करेगा. जिससे हमें कोई परेसानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः
- जानिए रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त, सब कन्फ्यूजन होगा दूर - Raksha Bandhan 2024
- रक्षाबंधन पर पटना की बसों में महिलाओं के लिए फ्री टूर, जानें टाइमिंग और रूट - RAKSHA BANDHAN 2024
- हरिजन बस्ती की बच्चियां घर के बेकार चीजों से बना रहीं खूबसूरत राखियां, रक्षा बंधन को खास बनाने की तैयारी - Raksha Bandhan 2024
- भाई की कलाई पर इको फ्रेंडली राखी बांधेंगी बहनें, यहां देखें बांस से बनी राखियों में मिथिला पेंटिंग का अनोखा संगम - Bamboo Rakhis In Bihar