बस्तर: केंद्रीय गृहमंत्री के आगामी बस्तर दौरे की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे.
अमित शाह का बस्तर दौरा: विजय शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से नक्सल ऑपरेशन में साहसिक कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह डिनर करेंगे और वे जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. इसके बाद 16 दिसंबर की सुबह शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा बलों के कैंप का दौरा भी करेंगे. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर रायपुर में LWE (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज़्म) बैठक आयोजित की जाएगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव से भी आगे जाएंगे. बीजापुर में नक्सलियों की करतूत कायराना: विजय शर्मा, गृहमंत्री छत्तीसगढ़
बीजापुर में नक्सली करतूत की निंदा: विजय शर्मा ने बीजापुर में दो पूर्व सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या को नक्सलियों की कायराना करतूत बताया. उन्होंने कहा कि आम लोगों की हत्या करना बहुत ही गलत है. उन्होंने आगे कहा कि असम के कई पूर्व उग्रवादी अब मुख्यधारा में लौटकर समाजसेवा कर रहे हैं और कुछ विधायक भी बन गए हैं. इसी तरह हथियार लेकर जंगलों में घूम रहे लोगों को भी मुख्यधारा में आने का निमंत्रण दिया गया है.
बस्तर ओलंपिक की समीक्षा बैठक: एयरपोर्ट से सीधे विजय शर्मा जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम पहुंचे और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लिया. इसके बाद गृहमंत्री ने बस्तर ओलंपिक की समीक्षा बैठक भी ली. जिसमें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर आईजी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.