ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी की धरती से डंके की चोट से कहता हूं...POK हम लेकर रहेंगे: अमित शाह - Amit Shah Una rally - AMIT SHAH UNA RALLY

ऊना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर घोटाले के आरोप भी लगाए. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को कमजोर बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान से लोग आते थे बम धमाके करके चले जाते थे, लेकिन राहुल गांधी कुछ नहीं कर पाए. मोदी सरकार के समय उड़ी और पुलवामा हमले हुए. हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया.

Amit Shah Una rally
मंच से भाषण देते अमित शाह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 1:49 PM IST

Updated : May 25, 2024, 4:02 PM IST

मंच से भाषण देते अमित शाह (ईटीवी भारत)

ऊना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित किया. मंच से अमित शाह ने अनुराग ठाकुर की तारीफ में कसीदे पढ़े. वहीं, राहुल गांधी और पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जमकर हमला बोला. शाह ने दावा किया कि पांच चरण में पीएम मोदी 310 पार कर गए हैं. अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है.

अमित शाह ने कहा यहां से घर घर से सेना में जवान जाता है. मैं पूछना चाहता हूं कि पीओके हमारा है या नहीं है? कांग्रेस नेता हमें डराते हैं कि आप पीओके की बात मत करें पाकिस्तान के पर एटम बम हैं. मैं देवभूमि-वीरभूमि में कहकर जाता हूं हम बीजेपी वाले एटम बम से नहीं डरते हैं. मैं आज चिंतपूर्णी की धरती पर डंके की चोट पर कह रहा हूं कि पीओके हमारा है...हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.

मोदी सरकार ने किया आतंकवाद का खात्मा: शाह ने ईंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग संसद में डराते थे कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटने पर खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन पांच साल हो गए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई है. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान से लोग आते थे बम धमाके करके चले जाते थे, लेकिन राहुल गांधी कुछ नहीं कर पाए. मोदी सरकार के समय उड़ी और पुलवामा हमले हुए. हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की हिम्मत हमारी तरफ देखने की नहीं हुई.

विपक्ष के पास नहीं है चेहरा: अमित शाह ने मंच से कहा कि पीएम मोदी हिमाचल से खासा लगाव रखते हैं. राहुल और प्रियंका गांधी छुट्टियां मनाने शिमला तो आते हैं, लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाते हैं, क्योंकि इनका वोट बैंक रोहिंग्या हैं. बीजेपी के पास मोदी के रूप में प्रधानमंत्री है, लेकिन विपक्ष के पास इस पद के लिए कोई चेहरा ही नहीं है. पीएम को हिमाचल से खासा प्यार है. शाह ने कहा कि 10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए. ये करोड़ों के घपले घोटाले करके प्रधानमंत्री बनने निकले हैं. थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर राहुल बाबा थाईलैंड, बैंकॉक चले जाते हैं. 4 जून के बाद राहुल बाबा बैंकॉक चले जाएंगे.

अनुराग को भाई बताकर की जमकर तारीफ: अमित शाह ने अनुराग ठाकुर को अपना छोटा भाई बताया और उनकी जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि दीपक लेकर भी तलाश करोगे तो ऐसा सांसद नहीं मिलेगा। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की तरफ से किए गए विकास कार्यों को गिनाया। अमित शाह ने कहा कि वे देश भर में सभाओं में जाते हैं। वहां की जनता उनसे मांग करती है कि हमारे सांसद को मंत्री बनवा देना। शाह ने कहा कि मोदी ने हमीरपुर की जनता को बना-बनाया मंत्री दिया हुआ है। इतने विकास कार्य देश के किसी संसदीय क्षेत्र में नहीं हुए, जितने अनुराग ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में हुए हैं। शाह ने अनुराग ठाकुर के साथ ही देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा व आईडी लखनपाल के लिए भी वोट मांगे.

हिमाचल के यूनिक पोलिंग बूथ, जहां पहुंचना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं, कहीं नाव से तो कहीं हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जाती हैं पोलिंग टीमें - Himachal Polling Booth

मंच से भाषण देते अमित शाह (ईटीवी भारत)

ऊना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित किया. मंच से अमित शाह ने अनुराग ठाकुर की तारीफ में कसीदे पढ़े. वहीं, राहुल गांधी और पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जमकर हमला बोला. शाह ने दावा किया कि पांच चरण में पीएम मोदी 310 पार कर गए हैं. अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है.

अमित शाह ने कहा यहां से घर घर से सेना में जवान जाता है. मैं पूछना चाहता हूं कि पीओके हमारा है या नहीं है? कांग्रेस नेता हमें डराते हैं कि आप पीओके की बात मत करें पाकिस्तान के पर एटम बम हैं. मैं देवभूमि-वीरभूमि में कहकर जाता हूं हम बीजेपी वाले एटम बम से नहीं डरते हैं. मैं आज चिंतपूर्णी की धरती पर डंके की चोट पर कह रहा हूं कि पीओके हमारा है...हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.

मोदी सरकार ने किया आतंकवाद का खात्मा: शाह ने ईंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग संसद में डराते थे कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटने पर खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन पांच साल हो गए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई है. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान से लोग आते थे बम धमाके करके चले जाते थे, लेकिन राहुल गांधी कुछ नहीं कर पाए. मोदी सरकार के समय उड़ी और पुलवामा हमले हुए. हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की हिम्मत हमारी तरफ देखने की नहीं हुई.

विपक्ष के पास नहीं है चेहरा: अमित शाह ने मंच से कहा कि पीएम मोदी हिमाचल से खासा लगाव रखते हैं. राहुल और प्रियंका गांधी छुट्टियां मनाने शिमला तो आते हैं, लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाते हैं, क्योंकि इनका वोट बैंक रोहिंग्या हैं. बीजेपी के पास मोदी के रूप में प्रधानमंत्री है, लेकिन विपक्ष के पास इस पद के लिए कोई चेहरा ही नहीं है. पीएम को हिमाचल से खासा प्यार है. शाह ने कहा कि 10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए. ये करोड़ों के घपले घोटाले करके प्रधानमंत्री बनने निकले हैं. थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर राहुल बाबा थाईलैंड, बैंकॉक चले जाते हैं. 4 जून के बाद राहुल बाबा बैंकॉक चले जाएंगे.

अनुराग को भाई बताकर की जमकर तारीफ: अमित शाह ने अनुराग ठाकुर को अपना छोटा भाई बताया और उनकी जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि दीपक लेकर भी तलाश करोगे तो ऐसा सांसद नहीं मिलेगा। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की तरफ से किए गए विकास कार्यों को गिनाया। अमित शाह ने कहा कि वे देश भर में सभाओं में जाते हैं। वहां की जनता उनसे मांग करती है कि हमारे सांसद को मंत्री बनवा देना। शाह ने कहा कि मोदी ने हमीरपुर की जनता को बना-बनाया मंत्री दिया हुआ है। इतने विकास कार्य देश के किसी संसदीय क्षेत्र में नहीं हुए, जितने अनुराग ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में हुए हैं। शाह ने अनुराग ठाकुर के साथ ही देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा व आईडी लखनपाल के लिए भी वोट मांगे.

हिमाचल के यूनिक पोलिंग बूथ, जहां पहुंचना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं, कहीं नाव से तो कहीं हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जाती हैं पोलिंग टीमें - Himachal Polling Booth

Last Updated : May 25, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.