बांदा/ ललितपुर: बांदा और ललितपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि, “राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है. ये इतना बड़ा देश है. देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए.”
बांदा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बांदा शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, यह चुनाव राम मंदिर बनाने वालों और राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों के बीच है. गृहमंत्री ने कहा कि, जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब कारसेवकों पर उन्होंने गोली चलवाई और सरयू नदी लाल हो गई.
वहीं अमित शाह ने पीएम उम्मीदवार को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, क्या शरद पवार पीएम बन सकते हैं, क्या ममता बहन पीएम बन सकती है, क्या लालू यादव या उद्धव पीएम बन सकते हैं. जब पत्रकारों ने इन लोगों से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो इन्होंने कहा कि हम 5 साल बारी बारी से पीएम बन जाएंगे. उसके बाद उन्होंने कहा कि, “राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है. ये इतना बड़ा देश है. देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए.”
ललितपुर: ललितपुर के तुवन मंदिर के मैदान में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कैंडिडेट अनुराग शर्मा के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने पाकिस्तान में घुस किया सर्जिकल स्ट्राइक, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम एटम बम से नहीं डरते. 12 लाख का घोटाला करने वाला इंडी एयरलांइस राहुल बाबा एंड कंपनी और दूसरे तरफ है मोदी सरकार बेदाग विकास की सरकार. इसी भूमि ने मुगलों से और अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, अब देशी अंग्रेजों से लड़ाई लड़नी है. अभी 4 चरणों में 270 सीटों पर विजय हो रही भाजपा सरकार. अमित शाह ने बताया कि आप का वोट सीधा मोदी जी को जाएगा.
वहीं, शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, ज्यादा गर्मी होने पर थाईलैंड जाने वाले वही, मोदी जी दीपावली पर छुट्टी नहीं लेते. मुलायम सरकार ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई और राम मंदिर बनने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निमंत्रण गया था, लेकिन राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. शाह ने कहा कि क्यों नहीं गए, इसलिए नहींं गए उनने अपने वोट बैंक कहीं नाराज न हो जाए. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान से डरो, उस के पास परमाणु बम है. मैंने कहा कि हम नहीं डरते परमाणु बम से. मोदी जी ने 10 सालों में कल्याण करने का काम किया है, आवास, शौचालय, गैस, बिजली, 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम किया है.
अमित शाह ने ललितपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी को तीसरी बार प्रचंड जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि 30 साल से मैं विधायक और सांसद रहा हूं, लेकिन मेरे सिर पर कभी भी नरेंद्र मोदी जितनी जिम्मेदारी नहीं रही. 100 साल के सीनियर सिटीजन तक सबकी चिंता पीएम को है. गांव में रहने वाली गरीब माताओं से लेकर युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा, हर पहलू पर पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन,अमित शाह अमेठी में करेंगे रोड शो