जयपुर. आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राजधानी जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरा. उन्होंने छह लोकसभा सीटों की क्लस्टर प्रबंधन और क्लस्टर कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र भी दिया. उन्होंने हर एक बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य दिया और कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर मतदाता तक मोदी सरकार के 10 साल में हुए कामों की जानकारी पहुंचाए. इससे पहले शाह विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. वे हवाई अड्डे से सीधे होटल ललित आए, जहां उन्होंने बैठक ली. इस बैठक के बाद वे सीकर के लिए रवाना हुए, जहां रोड शो कर चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे.
उनका कल जोधपुर में भी क्लस्टर प्रबंधन और क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेने का कार्यक्रम है. इससे पहले जयपुर पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने स्वागत किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें - भाजपा का राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आज सीकर में अमित शाह करेंगे रोड शो, कल जोधपुर से साधेंगे सियासी समीकरण
इन सीटों पर जीत की रणनीति पर हुआ मंथन : हवाई अड्डे से गृहमंत्री अमित शाह सीधे होटल ललित पहुंचे. जहां चूरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर की संयुक्त कोर कमेटी की बैठक ली. इस बैठक में इन सभी लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का मूलमंत्र बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे हर बूथ पर और मतदाता तक पहुंचाने की बात कही है. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेम बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है बीजेपी, लोकतंत्र खतरे में: अशोक गहलोत
सीकर में रोड शो से करेंगे प्रचार का आगाज : जयपुर ने बैठक के बाद अमित शाह सीकर के लिए रवाना हुए. सीकर पहुंचकर वे श्रीकल्याण मंदिर, से न्यू दूजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार, तापड़िया बगीची तक रोड शो कर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. वे शाम को सीकर से वापस जयपुर आएंगे. यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का कार्यक्रम है. इसके बाद रात 9 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी.
सोमवार को जोधपुर में लेंगे बैठक : आज रात को अमित शाह जयपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. उनका सोमवार को सुबह 9:05 बजे जयपुर से रवाना होकर 10 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां वे जोधपुर, पाली, जालौर-सिरोही और बाड़मेर सीट की संयुक्त कोर कमेटी की बैठक लेंगे. इसके बाद वे शक्ति केंद्र संयोजक सम्मलेन में शामिल होंगे. उनका जोधपुर से सोमवार को सीधे दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम है.