रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं का किसी पार्टी को छोड़ने और किसी पार्टी में जाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ जेबीकेएसएस के साथी संजय मेहता ने पार्टी इस्तीफा दे दिया तो दूसरी ओर रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के देवर अमित कुमार महतो ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जयराम महतो की पार्टी झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष मोर्चा का दामन थाम लिया.
कार्यक्रम में जयराम महतो ने अपने चिर परिचित अंदाज गाड़ी के छत पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान लोग जयराम महतो के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे. जयराम महतो ने कहा कि पार्टी को और मजबूती देने के लिए रामगढ़ के पूर्व विधायक की परिवार के एक सदस्य अमित महतो आज से पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनके आने से रामगढ़ जिला में झारखंड जन क्रांति मोर्चा और भी मजबूत होगा और ऊर्जा मिलेगी.
जयराम महतो ने करम पर्व पर सबको बधाई दी और कहा कि करम पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था और प्रेम का संदेश देता है. करम पर्व झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. करम में बहन प्रकृति की पूजा करने के साथ -साथ अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना करती हैं गोला और पेटरवार खेती के लिए पूरे राज्य में नहीं बल्कि अगल-बगल के राज्यों में भी ख्याति प्राप्त है.
2023 में हुए रामगढ़ उपचुनाव में अमित महतो ने भी रामगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अमित ने कांग्रेस पार्टी में रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी किया था. उस वक्त इनके भाई बजरंग ने भी विधानसभा प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी.
ये भी पढ़ें: