अमेठी : रामगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर दुल्हीनपुर गांव के बाहर बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात युवक का शव देख गांव में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि युवक के शव पर चोट के निशान हैं. प्रथमादृष्ट्या ये निशान किसी जानवर के लग रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असली वजह सामने आएगी.
एसओ रामगंज देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर दुल्हीनपुर गांव के बाहर बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे. रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि किसी जानवर के हमले में युवक की जान गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
हालांकि ग्रामीण पिटाई से युवक की मौत की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास काफी दूर तक कोई मकान नहीं है. ऐसे में युवक की हत्या के बाद यहां शव फेंके जाने की आशंका है. इसके अलावा गांव के आसपास कोई हिंसक जानवर होने की संभावना नहीं है. ऐसे में पुलिस की थ्यौरी पर सवाल उठ रहे हैं.