ETV Bharat / state

जमानत के लिए मुरादाबाद पहुंचीं अमीषा पटेल, 11 लाख की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने जारी किया है वारंट

गदर फेम अमीषा पटेल मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं. 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 8:14 PM IST

गदर फेम अमीषा पटेल मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं.

मुरादाबाद : 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुचीं. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अभिनेत्री ने कचहरी में अपने अधिवक्ता से मिलीं और बेल अर्जी पर हस्ताक्षर कर मुंबई लौट गईं. उनके अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि अभिनेत्री की बेल अर्जी बुधवार को जिला न्यायालय की कोर्ट में दाखिल की जाएगी.

गदर फेम अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद के एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अभिनेत्री पर 11 लाख रुपये लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप लगाया गया था. अमीषा पटेल के खिलाफ इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा ने 2017 में मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ वारंट जारी किया. इसी मामले में जमानत लेने के लिए मंगलवार को अभिनेत्री कचहरी पहुंचीं और कागजी कार्रवाई पूरी कर मुंबई लौट गईं. अमीषा अचानक मुरादाबाद कोर्ट परीसर पहुंची थीं.

अमीषा पटेल के अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि अभिनेत्री पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है. अमीषा पटेल को मुरादाबाद में किसी कार्यक्रम में आने के लिए पेमेंट नहीं की गई. इसके सभी साक्ष मौजूद हैं. जिला न्यायालय से हमें जमानत मिलने का पूरा विश्वास है. वहीं पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ पंकज शर्मा ने शिकायत दाखिल की थी कि 11 लाख रुपये लेकर भी वह मुरादाबाद नहीं आईं. इसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया गया है. हमारे पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं. अभिनेत्री की ओर से बुधवार को मुरादाबाद जिला न्यायालय में बेल अर्जी दाखिल होगी.

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस अमीषा पटेल की गिरफ्तारी का वारंट जारी, 11 लाख लेकर भी शादी में नहीं पहुंची

यह भी पढ़ें : वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज लोगों को करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने 5 ठगों को पकड़ा, पढ़िए डिटेल

गदर फेम अमीषा पटेल मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं.

मुरादाबाद : 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुचीं. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अभिनेत्री ने कचहरी में अपने अधिवक्ता से मिलीं और बेल अर्जी पर हस्ताक्षर कर मुंबई लौट गईं. उनके अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि अभिनेत्री की बेल अर्जी बुधवार को जिला न्यायालय की कोर्ट में दाखिल की जाएगी.

गदर फेम अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद के एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अभिनेत्री पर 11 लाख रुपये लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप लगाया गया था. अमीषा पटेल के खिलाफ इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा ने 2017 में मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ वारंट जारी किया. इसी मामले में जमानत लेने के लिए मंगलवार को अभिनेत्री कचहरी पहुंचीं और कागजी कार्रवाई पूरी कर मुंबई लौट गईं. अमीषा अचानक मुरादाबाद कोर्ट परीसर पहुंची थीं.

अमीषा पटेल के अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि अभिनेत्री पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है. अमीषा पटेल को मुरादाबाद में किसी कार्यक्रम में आने के लिए पेमेंट नहीं की गई. इसके सभी साक्ष मौजूद हैं. जिला न्यायालय से हमें जमानत मिलने का पूरा विश्वास है. वहीं पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ पंकज शर्मा ने शिकायत दाखिल की थी कि 11 लाख रुपये लेकर भी वह मुरादाबाद नहीं आईं. इसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया गया है. हमारे पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं. अभिनेत्री की ओर से बुधवार को मुरादाबाद जिला न्यायालय में बेल अर्जी दाखिल होगी.

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस अमीषा पटेल की गिरफ्तारी का वारंट जारी, 11 लाख लेकर भी शादी में नहीं पहुंची

यह भी पढ़ें : वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज लोगों को करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने 5 ठगों को पकड़ा, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.