ETV Bharat / state

भंवर जितेंद्र सिंह बोले- संविधान से छेड़छाड़ नहीं होगा बर्दाश्त - Ambedkar Jayanti - AMBEDKAR JAYANTI

Bhanwar Jitendra Singh Targets BJP, अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Bhanwar Jitendra Singh
Bhanwar Jitendra Singh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 5:53 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह

अलवर. बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. रविवार को अलवर में उन्होंने कहा कि अगर संविधान से किसी ने छेड़छाड़ की तो हम लोग सड़कों पर आ जाएंगे. ये हम लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है.

संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता : उन्होंने कहा कि संविधान में बाबा साहब ने अमीर, गरीब, पिछड़े, वंचित सभी को एक समान दर्जा दिया है. सामाजिक छुआछूत और भेदभाव के स्थान पर उन्होंने न्याय, करुणा, सामाजिक समानता और एकता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया. बाबा साहब के आरक्षण व्यवस्था के तहत वंचित, पिछड़े, दलित समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान से प्रेरणा लेकर कई देशों के संविधान बने और संशोधित हुए. हमे हमारे संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया

अलवर में अंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने अलवर में अंबेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्जित की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अलवर शहर के अलावा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती जिले भर में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. बहरोड, नीमराना, मुंडावर, तिजारा, भिवाड़ी में भी मेघवाल समाज के युवाओं की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान युवाओं ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाते नजर आए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह

अलवर. बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. रविवार को अलवर में उन्होंने कहा कि अगर संविधान से किसी ने छेड़छाड़ की तो हम लोग सड़कों पर आ जाएंगे. ये हम लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है.

संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता : उन्होंने कहा कि संविधान में बाबा साहब ने अमीर, गरीब, पिछड़े, वंचित सभी को एक समान दर्जा दिया है. सामाजिक छुआछूत और भेदभाव के स्थान पर उन्होंने न्याय, करुणा, सामाजिक समानता और एकता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया. बाबा साहब के आरक्षण व्यवस्था के तहत वंचित, पिछड़े, दलित समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान से प्रेरणा लेकर कई देशों के संविधान बने और संशोधित हुए. हमे हमारे संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया

अलवर में अंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने अलवर में अंबेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्जित की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अलवर शहर के अलावा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती जिले भर में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. बहरोड, नीमराना, मुंडावर, तिजारा, भिवाड़ी में भी मेघवाल समाज के युवाओं की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान युवाओं ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.