ETV Bharat / state

मंत्री मदन दिलावर बोले- जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा - Ambedkar Jayanti - AMBEDKAR JAYANTI

Madan Dilawar on reservation, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अंबेडकर जयंती महोत्सव के दौरान संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि देश में आरक्षण समाप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा.

Madan Dilawar on reservation
Madan Dilawar on reservation
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 9:52 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जयपुर. 'देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए सवर्ण, एससी, एसटी को आपस में बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में साथ रहना होगा, ताकि देश और समाज समरस बने और आपसी भाइचारा बढ़े. इससे ही देश मजबूत बनेगा. इसी से हिंदू धर्म में विभाजन रुकेगा. 'ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. मौका था डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव कार्यक्रम का.

कांग्रेस की सोच हिंदू समाज और देश को तोड़ने की : इस दौरान दिलावर ने कहा कि कुछ लोग नारा दे रहे हैं कि बीजेपी 400 पार आई तो आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन संविधान में भी स्पष्ट लिखा है कि जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा. देशवासियों की जो स्पीड है उससे लगता है कि अभी 200 साल तक इस देश से छुआछूत समाप्त नहीं हो सकता. कांग्रेस की ओर से आरक्षण खत्म करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हिंदू समाज और देश को तोड़ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घोषणा कर चुके हैं कि आरक्षण को खत्म नहीं किया जाएगा.

पढ़ें : कांग्रेस देश में जातिवाद का जहर फैलाना चाहती है, मोदी है तब तक आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता- किरोड़ीलाल

कांग्रेस देश से खत्म होने के कगार पर है : उन्होंने बताया कि उस दौर में देश में अंबेडकर से ज्यादा कोई पढ़ा लिखा नहीं था. हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा पढ़े लिखे 100 व्यक्तियों में भी उनका नाम शामिल है. उन्होंने जब संविधान लिखा तो उनके जहन में एक ही बात थी कि जो पीछे रह गए हैं उनको भी बराबर में लाना है. उन्होंने दलित और महिला सभी को आगे बढ़ाने की बात कही. शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश से खत्म होने के कगार पर है. वो अंग्रेजों की तरह देश और समाज को बांटना चाहती है. दिलावर ने कहा कि जिसने भी भारत माता की गोदी में जन्म लिया है वो कोई छोटा-बड़ा नहीं है. सब बराबर हैं और सब प्रकार के संकटों का मुकाबला कर सकते हैं.

हम एक दूसरे के पूरक हैं : डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में अंबेडकर जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आज कोई भी धार्मिक आयोजन किसी भी समाज या जाति की ओर से किया जाता है तो वाल्मीकि रचित श्री रामायण को शीश पर रख कर शोभा यात्रा निकाली जाती है. पिछड़े वर्ग से आने वाले कर्मयोगी संत रैदास की कठोती में पतित पावनी गंगा मां स्वयं प्रकट होती है. ये इस बात का ध्योतक है कि हिंदू समाज एक है और हम एक दूसरे के पूरक हैं.

कार्यक्रम में दिलावर ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में ये घोषणा की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी के मानदेय को डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा. राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगभग 13 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. साथ ही दिलावर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध कर जमवारामगढ़ में जल्द डॉ. बीआर अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय का संचालन शुरू करने को लेकर आश्वस्त किया.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जयपुर. 'देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए सवर्ण, एससी, एसटी को आपस में बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में साथ रहना होगा, ताकि देश और समाज समरस बने और आपसी भाइचारा बढ़े. इससे ही देश मजबूत बनेगा. इसी से हिंदू धर्म में विभाजन रुकेगा. 'ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. मौका था डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव कार्यक्रम का.

कांग्रेस की सोच हिंदू समाज और देश को तोड़ने की : इस दौरान दिलावर ने कहा कि कुछ लोग नारा दे रहे हैं कि बीजेपी 400 पार आई तो आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन संविधान में भी स्पष्ट लिखा है कि जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा. देशवासियों की जो स्पीड है उससे लगता है कि अभी 200 साल तक इस देश से छुआछूत समाप्त नहीं हो सकता. कांग्रेस की ओर से आरक्षण खत्म करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हिंदू समाज और देश को तोड़ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घोषणा कर चुके हैं कि आरक्षण को खत्म नहीं किया जाएगा.

पढ़ें : कांग्रेस देश में जातिवाद का जहर फैलाना चाहती है, मोदी है तब तक आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता- किरोड़ीलाल

कांग्रेस देश से खत्म होने के कगार पर है : उन्होंने बताया कि उस दौर में देश में अंबेडकर से ज्यादा कोई पढ़ा लिखा नहीं था. हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा पढ़े लिखे 100 व्यक्तियों में भी उनका नाम शामिल है. उन्होंने जब संविधान लिखा तो उनके जहन में एक ही बात थी कि जो पीछे रह गए हैं उनको भी बराबर में लाना है. उन्होंने दलित और महिला सभी को आगे बढ़ाने की बात कही. शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश से खत्म होने के कगार पर है. वो अंग्रेजों की तरह देश और समाज को बांटना चाहती है. दिलावर ने कहा कि जिसने भी भारत माता की गोदी में जन्म लिया है वो कोई छोटा-बड़ा नहीं है. सब बराबर हैं और सब प्रकार के संकटों का मुकाबला कर सकते हैं.

हम एक दूसरे के पूरक हैं : डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में अंबेडकर जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आज कोई भी धार्मिक आयोजन किसी भी समाज या जाति की ओर से किया जाता है तो वाल्मीकि रचित श्री रामायण को शीश पर रख कर शोभा यात्रा निकाली जाती है. पिछड़े वर्ग से आने वाले कर्मयोगी संत रैदास की कठोती में पतित पावनी गंगा मां स्वयं प्रकट होती है. ये इस बात का ध्योतक है कि हिंदू समाज एक है और हम एक दूसरे के पूरक हैं.

कार्यक्रम में दिलावर ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में ये घोषणा की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी के मानदेय को डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा. राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगभग 13 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. साथ ही दिलावर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध कर जमवारामगढ़ में जल्द डॉ. बीआर अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय का संचालन शुरू करने को लेकर आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.