ETV Bharat / state

अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया, कांग्रेस ने इसे लोकसभा में रोकने का काम किया: भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV on reservation - BHUPENDRA YADAV ON RESERVATION

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया, लेकिन कांग्रेस ने इसे लोकसभा में न आने देने का काम किया. जबकि भाजपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया.

Union minister Bhupendra Yadav
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 8:30 PM IST

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Alwar)

अलवर. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया, लेकिन वह लोकसभा में न आने पाए, यह काम कांग्रेस ने किया. भाजपा ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया. केंद्रीय मंत्री रविवार को राजगढ़ क्षेत्र के भजेडा गांव में मीन भगवान के मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां मीन भगवान की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पदचिन्ह थे.

उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की भले ही शिक्षा इंग्लैंड में हुई हो, देश का संविधान बनाते समय वे दिल्ली के बंगले में रहे हों या भगवान बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर नागपुर में दीक्षा ली हो और मुम्बई की चैतन्य भूमि को पंचशील बनाने का काम किया हो, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि वे यहां किसी के पक्ष या विपक्ष के बारे में कहने को खड़ा नहीं हुआ हूं, बल्कि सच्चाई बताने के लिए खड़ा हुआ हूं. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा साहब के संविधान को लागू व सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें: संजना जाटव बोलीं - भरतपुर की जनता ने लड़ा चुनाव, अब जाटों के आरक्षण की आवाज करूंगी बुलंद - Sanjana Jatav on Jat Reservation

भजेडा में जल्द खुले केन्द्रीय विद्यालय: केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने क्षेत्र में नहर से पानी लाने की बात कही है, उसको पूरा करने के लिए पांच साल कदम से कदम मिलाकर ग्रामीणों के साथ मिलकर करूंगा. वे चाहते हैं कि जल जीवन मिशन हर गांव में लागू हो. भजेडा गांव में केंद्रीय विद्यालय के लिए पूर्व में जमीन का आवंटन हो चुका है. इस कार्य को जनता का प्रतिनिधि बनकर शीघ्र पूरा कराने के लिए तत्पर रहूंगा.

पढ़ें: OBC में शामिल मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर संकट, 4 जून के बाद हो सकता है बड़ा फैसला - Muslim Reservation in Rajasthan

उन्होंने कहा कि वे 36 कौम और पूरे अलवर जिले के सांसद है. सबका साथ, सबका विकास की बात आती है, तो मन में भेदभाव नहीं रहता और जब विकास की बात आती है तो सभी विधानसभाओं में समान विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को चुनाव समाप्त हुआ और पार्टी ने बाद में उनकी ड्यूटी ओडिसा में लगा दी. वहां पार्टी को चुनाव लड़ाने का कार्य किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व साफा पहनाकर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया.

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Alwar)

अलवर. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया, लेकिन वह लोकसभा में न आने पाए, यह काम कांग्रेस ने किया. भाजपा ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया. केंद्रीय मंत्री रविवार को राजगढ़ क्षेत्र के भजेडा गांव में मीन भगवान के मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां मीन भगवान की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पदचिन्ह थे.

उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की भले ही शिक्षा इंग्लैंड में हुई हो, देश का संविधान बनाते समय वे दिल्ली के बंगले में रहे हों या भगवान बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर नागपुर में दीक्षा ली हो और मुम्बई की चैतन्य भूमि को पंचशील बनाने का काम किया हो, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि वे यहां किसी के पक्ष या विपक्ष के बारे में कहने को खड़ा नहीं हुआ हूं, बल्कि सच्चाई बताने के लिए खड़ा हुआ हूं. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा साहब के संविधान को लागू व सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें: संजना जाटव बोलीं - भरतपुर की जनता ने लड़ा चुनाव, अब जाटों के आरक्षण की आवाज करूंगी बुलंद - Sanjana Jatav on Jat Reservation

भजेडा में जल्द खुले केन्द्रीय विद्यालय: केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने क्षेत्र में नहर से पानी लाने की बात कही है, उसको पूरा करने के लिए पांच साल कदम से कदम मिलाकर ग्रामीणों के साथ मिलकर करूंगा. वे चाहते हैं कि जल जीवन मिशन हर गांव में लागू हो. भजेडा गांव में केंद्रीय विद्यालय के लिए पूर्व में जमीन का आवंटन हो चुका है. इस कार्य को जनता का प्रतिनिधि बनकर शीघ्र पूरा कराने के लिए तत्पर रहूंगा.

पढ़ें: OBC में शामिल मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर संकट, 4 जून के बाद हो सकता है बड़ा फैसला - Muslim Reservation in Rajasthan

उन्होंने कहा कि वे 36 कौम और पूरे अलवर जिले के सांसद है. सबका साथ, सबका विकास की बात आती है, तो मन में भेदभाव नहीं रहता और जब विकास की बात आती है तो सभी विधानसभाओं में समान विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को चुनाव समाप्त हुआ और पार्टी ने बाद में उनकी ड्यूटी ओडिसा में लगा दी. वहां पार्टी को चुनाव लड़ाने का कार्य किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व साफा पहनाकर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया.

Last Updated : Jun 16, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.