ETV Bharat / state

जुदाई मंजूर नहीं ! पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटी भी अस्पताल में भर्ती - couple died in banka

Banka Couple Died: 'जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा..बिहार की एक घटना को जानने के बाद यही गाना याद आता है. दरअसल, एक पत्नी अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी भी मौत हो गयी. एक साथ गांव से दो अर्थी उठने से मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में दंपती की मौत
बांका में दंपती की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 9:30 AM IST

बांकाः बिहार के बांका में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठने से गांव में मातम पसरा हुआ है. इस घटना की चर्चा भी खूब हो रही है. मरते दम तक भी पत्नी ने पति का साथ निभाया. जब पति की मौत हो गयी तो उसके कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. यह मामला बांका जिले के जयपुर थाना के कोलवाबरी आदिवासी गांव का है.

सदमे में पूरा परिवारः रविवार को पति रिशु सोरेन (40), पत्नी बड़की मुर्मू (35) दोनों की एक साथ चिता सजी. माता-पिता दोनों की एक साथ चिता देखकर बड़ी बेटी सावित्री कुमारी(15) भी सचेत होकर गिर पड़ी. आनन फानन में उसे देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ी बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बच्चों का रो रोकर हाल खराबः माता-पिता की मौत से अनाथ हुए उनके अन्य पांच बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. मृतक को एक छोटा बेटा और बांकी सभी बेटियां है. उन बच्चों को ये समझने वाला कोई नहीं था कि अब उनके मां-बाप अब भगवान के प्यारे हो गए।

गांव में पसरा मातमः यह हृदय विदारक घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों की भी आंखें छलक पड़ी. इस बीच किसी ग्रामीण ने 112 पर काल कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गांव जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की.

एक साथ किया गया अंतिम संस्कारः थानाध्यक्ष ने तत्काल दाह संस्कार के लिए बच्चों के हाथ में 35 सौ नकद देकर अगले दिन राशन पानी भी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए मौजूद ग्रामीणों से अंतिम संस्कार कराने का आग्रह किया. दोनों पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठाकर घाट पर ले गए और वहां अंतिम संस्कार किया गया.

एक सप्ताह से चल रहे थे बीमारः परिजनों ने बताया कि रिशु सोरेन एक सप्ताह से बीमार चल रहा था. शनिवार को उन्होंने दूसरे के खेत में हल भी चलाया लेकिन रविवार को स्थिति बिगड़ता देख उसे देवघर ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. साथ में चल रही पत्नी को इस घटना से गहरा सदमा लगा. घर आते ही अचेत होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. बड़ी बेटी भी सदमें में है जिसे देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

बांकाः बिहार के बांका में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठने से गांव में मातम पसरा हुआ है. इस घटना की चर्चा भी खूब हो रही है. मरते दम तक भी पत्नी ने पति का साथ निभाया. जब पति की मौत हो गयी तो उसके कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. यह मामला बांका जिले के जयपुर थाना के कोलवाबरी आदिवासी गांव का है.

सदमे में पूरा परिवारः रविवार को पति रिशु सोरेन (40), पत्नी बड़की मुर्मू (35) दोनों की एक साथ चिता सजी. माता-पिता दोनों की एक साथ चिता देखकर बड़ी बेटी सावित्री कुमारी(15) भी सचेत होकर गिर पड़ी. आनन फानन में उसे देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ी बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बच्चों का रो रोकर हाल खराबः माता-पिता की मौत से अनाथ हुए उनके अन्य पांच बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. मृतक को एक छोटा बेटा और बांकी सभी बेटियां है. उन बच्चों को ये समझने वाला कोई नहीं था कि अब उनके मां-बाप अब भगवान के प्यारे हो गए।

गांव में पसरा मातमः यह हृदय विदारक घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों की भी आंखें छलक पड़ी. इस बीच किसी ग्रामीण ने 112 पर काल कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गांव जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की.

एक साथ किया गया अंतिम संस्कारः थानाध्यक्ष ने तत्काल दाह संस्कार के लिए बच्चों के हाथ में 35 सौ नकद देकर अगले दिन राशन पानी भी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए मौजूद ग्रामीणों से अंतिम संस्कार कराने का आग्रह किया. दोनों पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठाकर घाट पर ले गए और वहां अंतिम संस्कार किया गया.

एक सप्ताह से चल रहे थे बीमारः परिजनों ने बताया कि रिशु सोरेन एक सप्ताह से बीमार चल रहा था. शनिवार को उन्होंने दूसरे के खेत में हल भी चलाया लेकिन रविवार को स्थिति बिगड़ता देख उसे देवघर ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. साथ में चल रही पत्नी को इस घटना से गहरा सदमा लगा. घर आते ही अचेत होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. बड़ी बेटी भी सदमें में है जिसे देवघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.