ETV Bharat / state

गया SSP ने दारोगा की निकाल दी हेकड़ी..मुकेश सहनी को अपशब्द बोलने पर लाइन हाजिर - Gaya Abusive Inspector

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 58 minutes ago

बिहार के गया जिले के दारोगा के खिलाफ एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही सस्पेंड करने के लिए आईजी से अनुशंसा की गयी है. दारोगा ने मुकेश सहनी को लेकर अपशब्द कहा था. जानें पूरा मामला..

आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार
आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार (ETV Bharat)

गयाः बिहार के गया जिले के आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक फरीयादी के साथ गाली-गलौज करते हुए पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी अपशब्द कहा था. ऑडियो सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने दारोगा इंद्रजीत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गालीबाज दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए आईजी से निलंबित करने की अनुसंसा की है.

"आमस थानाध्यक्ष के मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई थी. जांच टीम की रिपोर्ट आ गई है. जिसके बाद आमस थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया गया है. निलंबन के लिए आईजी गया से अनुशंसा की गई है. पूरे मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है." - आशीष भारती, एसएसपी गया

बाइक चोरी से जुड़ा है मामलाः दरअसल, मामला बाइक चोरी से जुड़ा है. वीआईपी पार्टी के आमस प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी. बाइक चोरी की एफआईआर उन्होंने आमस थाना में दर्ज कराई थी. केस दर्ज कराने के कुछ दिन बाद फिर थाना गए और कार्रवाई की जानकारी लेना चाहा लेकिन थानेदार ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से फोन कराया.

पैरवी कराने पर भड़का धानाध्यक्षः फोन पर आमस थानेदार ने अच्छा व्यवहार नहीं किया जिससे वीआईपी पार्टी के फोन करने वाले प्रदेश युवा अध्यक्ष और आमस थानेदार के बीच हाॅट टॉक हो गई. बीते शुक्रवार को फिर से बाइक चोरी का पीड़ित अनिल कुमार आमस थाना गए. आमस थाना में थानेदार ने जैसे ही अनिल कुमार को देखा लाल पीला हो गया. उसने अनिल कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी अपशब्द कहा.

ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाईः थानेदार ने कहा कि अनिल कुमार से कहा कि 'कौन है मुकेश सहनी, कोई मंत्री है या हमारा एसपी, डीएसपी जो तुम पैरवी करवाए. हम अपने अनुसार काम करेंगे ना कि कोई नेता के अनुसार करेंगे.' इस दौरान अनिल कुमार और मुकेश सहनी दोनों को दारोगा ने अपशब्द कहा था. इसका अनिल कुमार ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था. ऑडियो वायरल होने लगा तो गया एसएसपी ने टीम बनाकर जांच करायी. रिपोर्ट आने के बाद दारोगा इंद्रजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः गया का गालीबाज दारोगा! मुकेश सहनी का नाम लेकर बोला अपशब्द, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

गयाः बिहार के गया जिले के आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक फरीयादी के साथ गाली-गलौज करते हुए पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी अपशब्द कहा था. ऑडियो सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने दारोगा इंद्रजीत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गालीबाज दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए आईजी से निलंबित करने की अनुसंसा की है.

"आमस थानाध्यक्ष के मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई थी. जांच टीम की रिपोर्ट आ गई है. जिसके बाद आमस थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया गया है. निलंबन के लिए आईजी गया से अनुशंसा की गई है. पूरे मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है." - आशीष भारती, एसएसपी गया

बाइक चोरी से जुड़ा है मामलाः दरअसल, मामला बाइक चोरी से जुड़ा है. वीआईपी पार्टी के आमस प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी. बाइक चोरी की एफआईआर उन्होंने आमस थाना में दर्ज कराई थी. केस दर्ज कराने के कुछ दिन बाद फिर थाना गए और कार्रवाई की जानकारी लेना चाहा लेकिन थानेदार ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से फोन कराया.

पैरवी कराने पर भड़का धानाध्यक्षः फोन पर आमस थानेदार ने अच्छा व्यवहार नहीं किया जिससे वीआईपी पार्टी के फोन करने वाले प्रदेश युवा अध्यक्ष और आमस थानेदार के बीच हाॅट टॉक हो गई. बीते शुक्रवार को फिर से बाइक चोरी का पीड़ित अनिल कुमार आमस थाना गए. आमस थाना में थानेदार ने जैसे ही अनिल कुमार को देखा लाल पीला हो गया. उसने अनिल कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी अपशब्द कहा.

ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाईः थानेदार ने कहा कि अनिल कुमार से कहा कि 'कौन है मुकेश सहनी, कोई मंत्री है या हमारा एसपी, डीएसपी जो तुम पैरवी करवाए. हम अपने अनुसार काम करेंगे ना कि कोई नेता के अनुसार करेंगे.' इस दौरान अनिल कुमार और मुकेश सहनी दोनों को दारोगा ने अपशब्द कहा था. इसका अनिल कुमार ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था. ऑडियो वायरल होने लगा तो गया एसएसपी ने टीम बनाकर जांच करायी. रिपोर्ट आने के बाद दारोगा इंद्रजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः गया का गालीबाज दारोगा! मुकेश सहनी का नाम लेकर बोला अपशब्द, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

Last Updated : 58 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.