ETV Bharat / state

अमरकंटक में जैन मंदिर के पास लगी भीषण आग, दर्जन भर दुकानें जलकर खाक - AMARKANTAK MASSIVE FIRE

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में सोमवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें टीन और तिरपाल से बनी दर्जन भर दुकानें जलकर खाक हो गईं.

AMARKANTAK MASSIVE FIRE BROKE OUT
अमरकंटक में जैन मंदिर के पास लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 1:21 PM IST

अनूपपुर: अमरकंटक नगरी में बीती रात करीब 10 बजे जैन मंदिर के सामने लगी भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, जिसमें करोड़ों रु के नुकसान का अंदेशा है. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के सामने ही नगर परिषद कार्यालय है. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड बहुत देर से यहां पहुंची, जिससे आग और ज्यादा फैल गई.

अनूपपुर में कई दुकानें जलकर खाक हो गई (ETV Bharat)

फायर ब्रिगेड वाहन में की तोड़फोड़

आग लगने के बाद बिजली कर्मचारियों से अमरकंटक नगर में बिजली कट कराई गई. कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में ही तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने देरी की और जब तक तक फायर ब्रिगेड पहुंचा, सब कुछ जल चुका था.

कैसे लगी आग?

जैन मंदिर के पास टीन और तिरपाल की दुकानें बनी थी, जिसमें आग लगी थी. ये सभी दुकानें प्रसाद, गिफ्ट और खाद्य आदि सामग्री की थी. कुछ लोग शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है. इस मामले मामले में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा, "मौके पर एसडीएम को भेज कर जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही मैं खुद अनूपपुर एसपी के साथ घटनास्थल जायजा लेने पहुंच रहे हैं."

अनूपपुर: अमरकंटक नगरी में बीती रात करीब 10 बजे जैन मंदिर के सामने लगी भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, जिसमें करोड़ों रु के नुकसान का अंदेशा है. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के सामने ही नगर परिषद कार्यालय है. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड बहुत देर से यहां पहुंची, जिससे आग और ज्यादा फैल गई.

अनूपपुर में कई दुकानें जलकर खाक हो गई (ETV Bharat)

फायर ब्रिगेड वाहन में की तोड़फोड़

आग लगने के बाद बिजली कर्मचारियों से अमरकंटक नगर में बिजली कट कराई गई. कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में ही तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने देरी की और जब तक तक फायर ब्रिगेड पहुंचा, सब कुछ जल चुका था.

कैसे लगी आग?

जैन मंदिर के पास टीन और तिरपाल की दुकानें बनी थी, जिसमें आग लगी थी. ये सभी दुकानें प्रसाद, गिफ्ट और खाद्य आदि सामग्री की थी. कुछ लोग शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है. इस मामले मामले में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा, "मौके पर एसडीएम को भेज कर जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही मैं खुद अनूपपुर एसपी के साथ घटनास्थल जायजा लेने पहुंच रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.