जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को जिले के करमाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड को लव और लैंड जेहाद से बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
संथाल परगना में लव जेहाद का ज्यादा खतरा
जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के मिशन ग्राउंड में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा लव जेहाद का खतरा संथाल परगना में है. इस दौरान अमर बाउरी ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से झारखंड को लव जेहाद और लैंड जेहाद से बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार और पैसों से है प्रेम
जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सत्तारूढ़ दलों पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार और कांग्रेस भ्रष्टाचार और पैसों की प्रेमी हैं. अमर बाउरी ने कहा उनका प्रेम ने आदिवासी के प्रति है और न दलित के प्रति है, बल्कि उनका प्रेम तो सिर्फ भ्रष्टाचार और पैसों से है.
राज्य में आदिवासी की नहीं बची अस्मिता
नेता प्रतिपझ अमर बाउरी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार में आदिवासी भाई की अस्मिता नहीं बच पाई है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि एक-एक मुसलमान तीन-तीन आदिवासी बहनों से शादी कर शोषण कर रहा है और उनकी जमीन का उपयोग भी कर रहा है. इसे खत्म करने के लिए लोगों से भाजपा को वोट कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और चल रही योजनाओं का भी जिक्र किया. इस दौरान क्षेत्र के सारठ विधायक रणधीर सिंह समेत हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-