बोकारो: धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर दर्ज मामलों को लेकर लगातार राजनीति शुरु है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा ढुल्लू महतो को आपराधिक छवि वाला व्यक्ति बताने के बाद भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कोई नेता किसी प्रत्याशी को अपराधी होने का सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर ढुल्लू महतो पर 19 मामले हैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 18 मामले हैं. ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष और प्रत्याशियों को बताना चाहिए कि उनका राहुल गांधी के बारे में क्या कहना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उन्हें अपराधी क्यों नहीं कह रहे?
अमर बाउरी का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के अपराधी होने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से गुजरने के बाद चुनाव आयोग ने ढुल्लू महतो को जनता की अदालत में जाने का मौका दिया है. चुनाव 25 को है और वोटों की गिनती 4 जून को है. उस दिन जनता का फैसला आयेगा. ऐसे में जो प्रत्याशी के खिलाफ माहौल बनाने का काम किया जा रहा है वह कुत्सित है.
एक सवाल के जवाब में अमर बाउरी ने कहा कि हमारी लड़ाई न तो कांग्रेस से है और न ही किसी अन्य पार्टी से. हम जीत का अंतर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वर्तमान में हमारी लड़ाई प्रकृति और धूप से है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व असफल, पीएम को करनी पड़ रही कई बार यात्रा- राजेश ठाकुर - Lok Sabha Election 2024