अलवर. देश भर में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों ने लोगों को परेशान कर रखा है. साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलवर पुलिस की ओर से बदमाशों द्वारा ठगी के लिए उपयोग की जा रही मोबाइल सिम को ब्लॉक किया जा रहा है.
नंबरों को कराया ब्लॉकः अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाली संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान कर कार्रवाई की गई है. इसके तहत 400 मोबाइल नंबर व 385 आईएमइआई नंबर सहित कुल 785 नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है. आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके चलते मेवात क्षेत्र में अब साइबर ठगों के हौसले पस्त हुए हैं.
अलवर जिले का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के चलते देश में बदनाम है. बढ़ती साइबर घटनाओं के चलते अन्य राज्यों की पुलिस भी अलवर में अपराधियों की दबिश के लिए आ चुकी है. प्रमुख रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की पुलिस शामिल है. मेवात के बदमाश ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए अन्य राज्यों के फर्जी पते की सिम का इस्तेमाल करते हैं. साल 2023 में भी अलवर पुलिस ने साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 80 हजार से ज्यादा नंबरों को ब्लॉक कराया था.