अलवर. शहर के पार्षदों का बुधवार को गांधीवादी तरीका देखने को मिला. नगर निगम आयुक्त को चेंबर में दंडवत प्रणाम किया, लेकिन वे उठकर निकल गए. शहर के वार्ड संख्या 11 के पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने कहा कि लंबे समय से उनके वार्ड में नाला सफाई करने, वार्ड में सफाई कर्मचारी बढ़ाना, नालियों पर कवर लगाने सहित अन्य विकास कार्य करने की मांग लिखित में आयुक्त को दे चुके हैं, लेकिन फिर भी निगम की ओर से उनके वार्ड में अभी तक एक भी काम नहीं कराया गया.
पार्पषद की मांग पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, जिसके चलते बुधवार को पार्षद आयुक्त के चेंबर में पहुंच कर उन्हें दंडवत प्रणाम करने लगे. पार्षद ने दंडवत प्रणाम कर आयुक्त के सामने वार्ड में विकास कार्य करने की गुहार लगाई, लेकिन जैसे ही पार्षद दंडवत प्रणाम करने लगे आयुक्त अपनी कुर्सी से उठकर बाहर निकल गए. इस दौरान नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और पार्षद के साथ समझाइश करने लगे.
वार्ड नंबर 4 के पार्षद महेश कुमार भी नगर निगम के आयुक्त के चेंबर में अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके पिछले 5 साल के कार्यकाल में विकास कार्य के लिए कोई भी एनआईटी नहीं लगी. वार्ड में नाली कचरे से भरे हुए हैं. सफाई काफी समय से नहीं की जा रही है. वार्ड से निकलने वाले वाहनों को भी अब समस्या होने लगी है, जिसके चलते नगर निगम के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया.