अलवर. शहर में लगातार बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग पर नगर निगम ने बड़ी करवाई करते हुए शुक्रवार को शहर के केड़लगंज बाजार के भटियारों की गली से करीब 1300 किलो पॉलिथीन जब्त कर 2 गोदामों को सीज कर दिया. नगर निगम की ओर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पिछले एक साल से इस तरह की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.
नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि अलवर में बढ़ रहे प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अलवर नगर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को सूचना मिलने पर अलवर शहर के केडलगंज स्थित भटियारों की गली में टीम ने कार्रवाई की. इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री पाई गई. भारी मात्रा में प्लास्टिक मिलने पर दो गोदाम को भी सीज किया गया. दुकानदारों के पास से भी पॉलिथीन जब्त कर ली गई है.
राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि अलवर शहर के भटियारों की गली में स्थित असम प्लास्टिक एजेंसी व सुधांशु ट्रेडिंग को सीज किया गया है. दोनों ही गोदामों से कार्रवाई के दौरान 1300 किलो पॉलिथीन जब्त की गई है. राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आसपास के गोदाम के मालिक अपने गोदाम को बंद कर मौके से फरार हो गए. नगर निगम की ओर से उन गोदामों पर गार्ड नियुक्त कर दिए गए. आने वाले समय में इन गोदाम पर भी सीज की कार्रवाई की जाएगी.