अलवर. देश में बन रही एनडीए सरकार में अलवर का कद बढ़ सकता है. मोदी कैबिनेट 3.0 में अलवर से नव निर्वाचित सांसद भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. संभवत: अलवर को पहली बार केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री मिलेगा.
सूत्रों के अनुसार मोदी कैबिनेट 3.0 में भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. उनकी टीम से जुड़े सदस्यों का दावा है कि यादव को मंत्री बनाने का संदेश मिल चुका है. हालांकि भूपेन्द्र यादव मोदी कैबिनेट 2.0 में भी कैबिनेट मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का दायित्व संभाल चुके हैं. उनके राजनीतिक व प्रशासकीय अनुभव को देखते हुए ही यादव का पुन: कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
अलवर को केन्द्र में दूसरी बार प्रतिनिधित्व: अलवर को केन्द्र सरकार में वैसे दूसरी बार प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है. इस से पहले जितेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह-2 सरकार में गृह राज्य मंत्री एवं रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं. लेकिन जितेन्द्र सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया था. अब मोदी-3 सरकार में भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है. यादव के कैबिनेट मंत्री बनने पर अलवर के विकास को तेजी मिल सकेगी.
राजनीतिक कौशल है मंत्री पद मिलने का बड़ा आधार: 30 जून, 1969 को अजमेर में जन्में भूपेन्द्र यादव उच्च सदन राज्य सभा में वर्ष 2012 से राजस्थान सांसद चुने गए. तब से अब तक राज्यसभा के सदस्य रहे. वे गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर में छात्र संघ के उपाध्यक्ष चुने गए थे. वर्ष 2010 में भाजपा के राष्टीय सचिव तथा वर्ष 2014 में भाजपा के राष्टीय महासचिव बने. झारखंड के चुनाव सह प्रभारी, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, मणिपुर एवं उड़ीसा के चुनाव प्रभारी भी रहे. यादव ने पहला लोकसभा चुनाव अलवर संसदीय क्षेत्र से इस बार लड़ा और 48282 वोटों से जीत दर्ज की.
मोदी व शाह से नजदीकी: सांसद भूपेन्द्र यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टीम का सदस्य माना जाता है. इस कारण मोदी-3 सरकार में भूपेन्द्र यादव को पुन: मंत्री बनाए जाने की संभावना है. इसके अलावा वे देश में ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा हैं. भूपेन्द्र यादव पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. राम जन्म भूमि एवं राम सेतू के पैरोकार भी रहे हैं.
अलवरवासियों को उम्मीद: अलवरवासियों को उम्मीद है कि मोदी सरकार-2 में मंत्री रहे भूपेंद्र यादव इस बार कैबिनेट मिनिस्टर बनते हैं, तो अलवर का विकास तेजी से होगा. चुनाव में किए गए वादे पूरे होंगे. अलवर की जनता पानी को लेकर परेशान है. भूपेंद्र यादव को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने से अलवर में बढ़ती पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिल सकेगी.