अलवर: शहर स्थित एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर अध्यापिका को निलंबित कर दिया. निलंबित अध्यापिका का निलंबन के बाद मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (गोविंदगढ़) अलवर किया गया है.
शहर के लदिया गेट स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को एक महिला टीचर सोनिल मिश्रा द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस घटना में बच्चों को चोटें आई. वहीं एक बालिका का कंधा भी उतर गया. इसके बाद बच्चों के गुस्साए माता-पिता ने अगले दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर स्कूल पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद यह मामला और गरमा गया. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया और टीम गठित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई. टीम ने स्कूल पहुंच जानकारी जुटाई तथा रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी. घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद अध्यापिका सोनिल मिश्रा को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया.
![7](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2024/alwargovernmentschoolteachersuspendedcaseofassaultwithchildren_30112024165315_3011f_1732965795_439.jpg)
क्या था विवाद: राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लादिया गेट एवं आंगनबाड़ी अटैच हैं. स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के छोटे भाई-बहन आंगनबाड़ी की छुट्टी होने के बाद स्कूल में आकर बैठ जाते थे. इस पर शिक्षिका को आपत्ति थी. जिसके चलते शिक्षिका ने बच्चों से मारपीट कर दी. जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई. मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद अध्यापिका को निलम्बित कर दिया गया.